• Breaking News

    आज दिवंगत रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ,चिराग देंगे मुखाग्नि

     


    We News 24 Hindi »पटना

    अमिताभ मिश्रा  की रिपोर्ट

    पटना :  दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की शनिवार को दीघा के जनार्दन घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी। स्व. पासवान के पुत्र और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान उन्हें मुखाग्नि देंगे। शवयात्रा उनके कृष्णा पुरी आवास से दिन के साढ़े 11 बजे जनार्दन घाट के लिए निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे उनकी अंत्येष्टि होगी।


    ये भी पढ़े-कानपूर के डॉन विकास दुबे की सत्ता पर उसके दो गुर्गों की थी नजर ,उसी को लेकर हुआ था झगडा



    पार्टी कार्यालय में आधी रात के बाद तक लगा रहा तांता
    उधर, शनिवार को अपने नेता रामविलास पासवान का अंतिम दर्शन के लिए लोजपा प्रदेश कार्यालय में उनके समर्थकों और चाहने वालों हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता सुबह से ही पटना पहुंच गए थे। रात 10.20 बजे पार्थिक शरीर विधानसभा परिसर से पार्टी कार्यालय लाया गया। 




    विधानसभा से कार्यालय तक कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके साथ था। ‘गूंजे धरती-आसमान, रामविलास पासवान’ नारा गूंजता रहा। पार्थिव शरीर जिस वाहन पर लाया गया, उस पर उनके पुत्र चिराग पासवान और भतीजे सांसद प्रिंस राज भी बैठे थे। अंतिम दर्शन के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का कार्यालय में आधी रात के बाद तक तांता लगा रहा। कार्यालय में प्रार्थना, भजन, कबीर के दोहे आदि की प्रस्तुति देर रात तक चलती रही।

    ये भी पढ़े-भारत,ताइवान की नजदीकी चीन को रास नहीं आ रहा


    रो पड़े चिराग 
    पार्टी कार्यालय में अपने पिता को श्रद्धांजलि देते समय चिराग पासवान रो पड़े। उनसे साथ वहां मौजूद लोग भी रो पड़े। कार्यालय परिसर का माहौल गमगीन बना रहा। कार्यालय में भीड़ इतनी थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी। पार्टी कार्यालय पहुंच कर श्राद्धांजलि देने वालों में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, जाप अध्यक्ष पप्पू यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पुतुल सिंह आदि प्रमुख थे।  


    रामविलास को मिले भारत रत्न
    रामविलास पासवान के छोटे भाई और हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस ने मांग की है कि स्व. पासवान को भारत रत्न से नवाजा जाए।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad