• Breaking News

    सीतामढ़ी जिले के परसौनी में अपराधियों ने रसोई गैस विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी

       



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार  

    पवन साह  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी।दीपावली की पूर्व संध्या पर जिले के परसौनी थाना क्षेत्र में  फलहारी टोल के  के नजदीक अपराधियों  ने LPG वेंडर की गोली मार हत्या कर दी। LPG वेंडर  परशुरामपुर के शिल्पी इंडेन के इस कर्मचारी तह बदमाशो ने   लूटपाट की नीयत से इस घटना को  अंजाम दिया। 

    ये भी पढ़े-दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश के इस शहर में होगा रुसी कोरोना वेक्सिन के ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल


    मृतक का नाम शोभा साह का पुत्र सुनील कुमार उम्र 25 वर्ष  बताया गया है। वह परसौनी थाना अंतर्गत परशुरामपुर गांव का निवासी था। हत्या के बाद  परशुरामपुर चौक पर स्वजन व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।






    जानकारी के अनुसार सुनील टेंपो से गैस लेकर क्षेत्र में बांटने निकला था। इसी दौरान फलहारी टोल के पास अपराधियो ने पैसे छिनने का प्रयास किया। विरोध करते हुए सुनील गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। इसपर अपराधियों ने सुनील के माथे में गोली मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गाड़ी भी पलट गई। 


    ये भी पढ़े-मुकदमे का दौरान नहीं मिलेगी पिता को नाबालिक बच्चो की अभिरक्षा के जिम्मेदारी


    मामले में एसपी अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गाड़ी पलटी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एजेंसी संचालक राम विनय चौधरी ने बताया वेंडर से पैसे छिनने की घटना परसौनी में आम है। पूर्व में भी ऐसी घटना घटित हुई है। जिसमें पार्थमिकी भी की गई है। लेकिन, किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।















    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad