• Breaking News

    नक्सलि रंगदारी बिना नहीं बनने दे रहे है पुल ,पुल निर्माण में लगे मजदूरो को जमकर पिटा

     

    We News 24 Hindi »भगलपुर/बिहार

    ललित भगत की रिपोर्ट


    भागलपुर: जमुई खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किऊल नदी के हरणी-खलारी घाट पर हो रहे उच्चस्तरीय पुल निर्माण स्थल पर मंगलवार रात को नक्सलियों ने हमला बोल दिया। पुल निर्माण में लगे हेड मिस्त्री राजकुमार पंडित और मजदूर प्रयाग साव की इन्होंने जमकर पिटाई कर दी। राजकुमार भागलपुर जिले के कहलगांव और प्रयाग जमुई जिले के कल्याणपुर के निवासी हैं।


    इस घटना में राजकुमार का सिर फट गया है। प्रयाग को भी चोटें आई हैं। इन दोनों को इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मजदूरों के बीच दहशत व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां से तीन खोखे बरामद किए हैं। मजदूरों ने बताया कि रात में लगभग 08.30 बजे सभी मजदूर निर्माण स्थल से सटे प्लांट में खाना खाकर सो रहे थे। इसी बीच दो दर्जन हथियारबंद नक्सली यहां पहुंचे। सभी वर्दी पहने हुए थे। इन्होंने बम विस्फोट कर हवाई फायरिंग की। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी छापेमारी में जब्त की गई साढ़े पांच लाख लीटर शराब, 12 हजार लोगों की हई गिरफ्तारी

    इस घटना में एक जेसीबी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। नक्सलियों ने लेवी की मांग पूरी नहीं होने तक काम बंद करने की चेतावनी दी। प्लांट पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि तीन दिन पहले भी आधा दर्जन नक्सलियों ने लेवी की मांग की थी। गौरतलब हो कि किऊल नदी पर हरणी के समीप चार करोड़ 32 लाख 46 हजार की लागत से पुल बनाया जा रहा है। कहलगांव की रूंगटा इंटरप्राइजेज यह काम कर रही है।



    ये भी पढ़े-नेपाल :ओली से छीन गया संसदीय दल के नेता का पद ,अब प्रचंड बने संसदीय दल के नेता

     

    पुल निर्माण पूरा होने की अवधि 28 सितंबर, 2020 तक ही थी, लेकिन अब तक पुल का एक हिस्सा ही तैयार हो पाया है। घटना को लेकर पुल निर्माण कंपनी के संवेदक ने खैरा थाने में मामला दर्ज कराया है। कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने नवादा के कादिरगंज से खैरा तक एसएच 82 पर सड़क निर्माण करा रही मेसर्स गायत्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर को फोन कर लेवी की मांग की थी।


    नक्सलियों द्वारा पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने की सूचना मिली है। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। - सीपी यादव, थानाध्यक्ष, खैरा



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad