• Breaking News

    मुजफ्फरपुर रेडलाईट एरिया से बरामद युवती ने अदालत के सामने बदला बयान, कहा अपनी मर्जी से की शादी

     

    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर/बिहार

    सुजीत कुमार भारती की रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर: रेडलाइट एरिया से पूर्णिया कि बरामद युवती ने  सोमवार को अदालत में यु टर्न लिया  सोमवार को पूर्णिया की युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। इसमें उसने खुद को बालिग कहते हुए उम्र 18 वर्ष बताई। अपनी इच्छा से रोशन से शादी करने व पिछले माह मुजफ्फरपुर आकर किराए के मकान में रहने की बात बताई। उसने पति के पास ससुराल जाने की इच्छा जताई। कोर्ट ने उसे ससुराल पहुंचाने का आदेश महिला थानाध्यक्ष को दिया। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर,स्‍थ‍ित‍ि बेहद खतरनाक


    प्रेम-प्रसंग के बाद की थी शादी : युवती ने अपने बयान में कहा कि शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर खड़ी थी तो पुलिस उसे पकड़कर ले आई। वह पूर्णिया की रहने वाली है। एक दिन वहीं उसे रोशन मिला था। उससे परिचय हुआ और बाद में प्रेम-प्रसंग चला। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद एक महीना पहले वे दोनों मुजफ्फरपुर चले आए। 

     इस तरह चला घटनाक्रम :

    मुंबई की एक एनजीओ को पूर्णिया की लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर मुजफ्फरपुर के रेडलाइट एरिया में बेचे जाने की सूचना मिली थी।एनजीओ के कर्मी ने इसकी सूचना मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। 



    ये भी पढ़े-वैशाली में बेख़ौफ़अपराधियों ने दोनों हाथों में पिस्तौल लहराते हुए एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र को लूट लिया
     


    नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में किशोरी को रेडलाइट एरिया से बरामद किया गया। महिला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संवेदना स्नेही ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें किशोरी के पति रोशन, जुली उसके पति मो. ढिल्लू, व फरीदा खातून उर्फ नेहा को आरोपित बनाया गया। प्राथमिकी में किशोरी से हवाले से कहा गया कि जूली व फरीदा ग्राहकों को लाती थी और मो. ढिल्लू आने-जाने वालों पर नजर रखता था। उससे जबरन देह व्यापार कराता था। इस धंधे की कमाई का हिस्सा उसके पति रोशन को मिलता था।


    ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर विभिन्न कांडो 2 अभियुक्त शातिर लुटेरा हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार
      

    महिला थाना पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad