• Breaking News

    दर्दनाक मौत :दिल्ली आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर टैंकर कार के भिडंत में पांच लोग जिन्दा जले

     


    We News 24 Hindi » आगरा /उत्तर प्रदेश

    अनिल कुमार विष्ट की रिपोर्ट


    आगरा :आगरा दिल्ली  यमुना एक्‍सप्रेस वे पर अचानक आते जाते लोगो के कानो  बचाओ-बचाओ,  हमें बचाओ की आवाज गूंजने लगा जबतक लोग कुछ समझ पाते की अचानक देखा एक कार धू-धू कर जल उठीऔर कार में फंसे लोगों की इन पुकार से इलाका दहल उठा लोग बेबस होकर अपनी जगह पर ठिठक गए और आंखों के सामने पांच लोगों को जिंदा जलते देखते रहे। देखते ही देखते कार में फंसी पांच जिंदगियां जलकर राख हो गयी लोगो कोल कुछ न कर पाने का अफसोस सारीजिन्दगी रहेगा .


    ये भी पढ़े-बिहार से लुटा ट्रक झारखण्ड के धनबाद से वरामद ,17 दिसम्बर की रात लुटी गयी ट्रक


    मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक टैंकर से कार की  टक्‍कर के आग लग गई। चश्मदीदो के मुताबिककर में  कुल पांच लोग सवार थे। अचानक आग का गोला बनी कार से किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे के वक्‍त उधर से गुजर रहे कुछ वाहन वहां रुके। लोगों ने अपनी गाडि़यों से उतरकर कार में फंसे लोगों की मदद करनी चाही लेकिन आग की लपटों के आगे कोई कुछ नहीं कर पाया।


    ये भी पढ़े-ये है नितीश की बिहार जंहा उधार मांगने पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी जाती है

    गलत साइड से आकर टैंकर ने मारी टक्‍कर 


    हादसे के वक्‍त वहां मौजूद रहे एक शख्‍स ने बताया कि कुछ समय पहले उस कार ने उनकी कार को ओवरटेक किया था। उनकी कार, दुर्घटनाग्रस्‍त कार के पीछे थी। उन्‍होंने देखा कि गलत साइड से आ रहे टैंकर ने उनके आगे चल रही कार को टक्‍कर मार दी। शायद टैंकर के डीजल टैंक में लीकेज थी। इस टक्‍कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर बना देश का सबसे प्रदूषित शहर,स्‍थ‍ित‍ि बेहद खतरनाक



    मदद की गुहार लगाते रहे कार में फंसे लोग


    कार में आग लगने के बाद उसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन आग ने उन्‍हें बुरी तरह से घेर लिया। वे बाहर नहीं निकल पाए लेकिन चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाते रहे। उनकी चीखों से पूरा इलाका दहल गया। वहां मौजूद कई लोगों ने मदद के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन आग की वजह से कोई कुछ नहीं कर सका। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि उन्‍होंने कार में फंसे एक बच्‍चे को निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई। कुछ देर में कार से आ रही चीखें शांत पड़ गईं। अंदर पांच जिंदगियां खत्‍म हो गईं। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad