• Breaking News

    महाराष्ट्र: कोरोना के साईड इफेक्ट डाल दिया डॉक्टरों को हैरत में, महिला के पूरे शरीर में भरा पस

     



    We News 24 Hindi »मुंबई

    अनिल पाटिल की रिपोर्ट



    मुंबई: दुनिया भर में कोरोना महामारी  का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन  में कोरोना के नए स्ट्रेन की दहशत कम भी नहीं हुई थी कि पोस्ट कोविड पीरियड में सामने आए एक और साइड इफेक्ट्स ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है. दिल्ली में कोरोना से ठीक मरीजों में नई बीमारी से पीड़ित होने के बाद ये अनोखा मामला है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद  में कमर दर्द की शिकायत के बाद एक महिला के पूरे शरीर में पस भरा होने का पता चला. दुनिया में ऐसे 7 मामले सामने आ चुके हैं. भारत में पोस्ट कोविड पीरियड की ये पहला मामला है.


    ये भी पढ़े-गोपालगंज :मारपीट के आरोप में भोरे के सीओ पर मुकदमा दर्ज



    जानिए अनूठे केस की मेडिकल हिस्ट्री

    डॉक्टरों को पीड़ित महिला के शरीर में कोरोना की एंटीबॉडी आया ये नया लक्षण है. हांलाकि राहत की बात ये रही कि इस महिला की तीन सर्जरी हो चुकी है और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है. जिले के बजाज नगर की रहने वाली ये महिला लंबे समय से कमर के दर्द की समस्या से पीड़ित थी जब वो औरंगाबाद के हेडगेवार अस्पताल गईं तब उनके पैर में सूजन भी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी MRI कराई और रिपोर्ट देखकर दंग रह गए.


    ये भी पढ़े-गोपालगंज तमिलनाडु से मोतिहारी जा रहे दो सगे भाई बने नशाखुरानो के शिकार


    शुक्र है कि बच गई महिला की जान
    दरअसल महिला के पूरे शरीर में गर्दन से लेकर रीढ़ की हड्डी तक, यहां तक कि दोनों हाथों और पेट में भी पस भरा था. डॉक्टरों ने फौरन उसे एडमिट किया और सर्जरी से मवाद यानी पस निकाल कर नई जांच की. ऑपरेशन से उसकी जान बच गई. वहीं तीन बार की सर्जरी के प्रॉसेस में महिला के शरीर से आधा लीटर से ज्यादा पस निकला. इस महिला को 21 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वस्थ होने के बाद महिला अब डॉक्टरों की शुक्रगुजार है.


    ये भी पढ़े-नक्सलि रंगदारी बिना नहीं बनने दे रहे है पुल ,पुल निर्माण में लगे मजदूरो को जमकर पिटा


    यूरोप में सामने आए ऐसे 6 खतरनाक केस
    अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक म्यूटेशन यानी भीषण रूप देखने को मिला है. इस कड़ी में इम्यूनिटी से इतर बात करें तो अकेले यूरोप के जर्मनी में ऐसे 6 केस सामने आए हैं. अस्पताल अधीक्षक के मुताबिक इस केस पर अभी और स्टडी जारी है. उन्हें ऐसे केस की जानकारी जर्नल ऑफ न्यूरोलॉजी के सितंबर अंक में 'कोरोना से ठीक होने के बादअसामान्य लक्षण' विषय पर मिली थी.



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad