• Breaking News

    मुजफ्फरपुर केंद्रीय शिक्षक पात्रता की परीक्षा आज दो पालियों में होगा



    We News 24 Hindi » मुजफ्फरपुर,बिहार
    नीरज कुमार  की  रिपोर्ट


    मुजफ्फरपुर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन रविवार को दो पालियों में होगा। इसके लेकर जिले में 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली दो बजे से शुरू होगी। परीक्षा 2.30 घंटे की होगी। सुबह साढ़े सात बजे से ही छात्रों को प्रवेश मिलने लगेगा। इस परीक्षा में दोनों पालियों को मिलाकर कुल 30841 परीक्षार्थी आवंटित हैं। पहली पाली में पेपर वन और दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा होगी।


    ये भी पढ़े-दसवीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर, कोई भी छात्र 10 वीं बोर्ड परीक्षा में नहीं होगा फेल

     

    पहली से पांचवीं तक के लिए शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी पेपर वन की परीक्षा देंगे। वहीं छठी से आठवीं तक के लिए शिक्षक बनने वाले पेपर टू की परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए शहर में दो सिटी कोॢडनेटर बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी ली जाएगी। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या एडमिट कार्ड से इतर अन्य कोई कागज लेकर प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी। 




    पात्रता परीक्षा क्यों नहीं ले रही सरकार


    परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पात्रता परीक्षा लेने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक आदि को भी दी है। कहा है कि, दक्षता परीक्षा से वंचित अथवा प्रथम द्वितीय प्रयास में असफल शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित कराया जाए। इसके कारण उन शिक्षकों के वेतनमान में कई वर्षों से वृद्धि नहीं हो रही।


    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर , दुनिया की सबसे खूंखार खुफिया एजेंसी करेगी दिल्ली ब्लास्ट की जाँच

     

    जुलाई 2015 के पूर्व दक्षता उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षकों को 170 रुपये वार्षिक एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों को 100 रुपये वार्षिक वृद्धि का लाभ दिया जाना था। जुलाई 2015 के प्रभाव से वेतनमान वेतनमान का लाभ दिए जाने के बाद प्रत्येक वर्ष 3 फीसद की वार्षिक वेतन वृद्धि दी जाती है, जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने के कारण इन शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है।   


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad