• Breaking News

    सीतामढ़ी : रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने किया




    We News 24 Hindi » सीतामढ़ी,बिहार 
    सुनील कुमार की  रिपोर्ट


    सीतामढ़ी : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय सीतामढ़ी के तत्वावधान में रक्तदाता समूह सीतामढ़ी एवं युवा रक्तदाता समूह, डुमरा के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , डुमरा में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 




    शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, महेश कुमार दास, ज़िला मोटर यान निरीक्षक एस एन मिश्रा  ब्लड बैंक के डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ प्रतिमा आनंद, रक्तदाता समूह, सीतामढ़ी अतुल कुमार, आशुतोष कुमार, युवा रक्तदाता समूह डुमरा के संयोजक सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 



    ये भी पढ़े-LIVE VIDEO: अभी-अभी -राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, इजरायल ने कहा- आतंकी हमला


    रक्तदाता समूह के संयोजक नीरज कुमार गोयनका ने बताया कि शिविर में कुल 21 युवाओं  निधि कुमारी,शम्स प्रवीण,के.पी.रंजन,कुंदन कुमार,मेनका कुमारी,विक्की कुमार,राकेश कुमार,अजय आनन्द,सुशील कुमार,राम कलेवर,जितेंद्र कुमार,रोहन श्रीवास्तव,सुकेश कुमार,बिभाष कुमार,मुरली कुमार,धीरेंद्र कुमार,सौरभ भारद्वाज,अमित कुमार,राहुल कुमार,लालबाबू प्रसाद एवं अभिषेक कुमार ने रक्तदान किया।



    ये भी पढ़े-LIVE VIDEO:दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बवाल, दिल्ली पुलिस के SHO पर तलवार से हमला

     

    कार्यक्रम में ज़िला परिवहन कार्यालय के रजनीश कुमार, विकास चंद्रा, मृत्युंजय तिवारी, विवेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजेश कुमार सुमन, नेहाल अहमद, पूर्व सैनिक अनील कुमार, हरिशंकर प्रसाद, कलेवर प्रसाद, पंकज रमण, सोनू कुमार, मुरली कुमार, साजिद अनवर उपस्थित थे।रक्तासंग्रह करने में सदर अस्पताल ब्लड बैंक के तनवीर जकी, सुनील कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad