• Breaking News

    संसद LIVE : कानून बनने के बाद देश में कोई भी मंडी नहीं बंद हुई है : पीएम मोदी





    We News 24 Hindi »  नई दिल्ली 
    अरुण कुमार  की रिपोर्ट


    नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर  सड़क से संसद तक विरोध  जारी है. इस बीच बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब दिया. इस दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा  यह बेहद अहम है . वहीं, आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बजट पर अपनी पार्टी की ओर से पहले वक्ता के तौर पर अपना पक्ष रखा . ऐसे में आज सदन के माहौल पर सबकी नजरें है .  तो आइये लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए worsonlinenews.com के साथ. पढ़े PM मोदी ने  संसद में क्या कहा ?



    17:22 (IST)

    सरदार बल्लभ भाई पटेल कहते थे, जबतक परतंत्रता की दुर्गंध आती रहेगी तो लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा, इसलिए बदलाव जरूरी है : पीएम मोदी


    17:20 (IST)

    हमें 21वीं सदी में 18वीं सदी के सोच के साथ नहीं रह सकते : पीएम मोदी

    17:19 (IST)

    किसानों को एक बराबरी का अधिकार दे पाए यह बहुत जरूरी है : पीएम मोदी


    17:18 (IST)


    स्ट्रॉबेरी को हम मानते हैं, की ठंड प्रदेश में होती है, लेकिन कच्छ, मध्य प्रदेश, यूपी में स्ट्रॉबेरी हो रही है : पीएम मोदी


    17:17 (IST)

    गेहूं, चावल से काम नहीं चलने वाला. दुनिया के मार्केट की स्टडी करनी चाहिए आखिर मांग क्या है. उस पर काम करना चाहिए : पीएम मोदी


    17:16 (IST)


    हमारे देश में जितनी खेती में निवेश होनी चाहिए उतनी नहीं हो पा रही है : पीएम मोदी


    17:15 (IST)


    छोटे किसानों के साथ ज्यादती हुई है, किसानों के नाम पर : पीएम मोदी


    17:13 (IST)


    हमारे यहां किसी को आशिर्वाद देते है, तो धन्य धान्य बोलते हैं : पीएम मोदी

    17:13 (IST)

    हमारे महाराजा भी हल चलाते थे. राजा जनक, बलराम को हम जानते हैं : पीएम मोदी


    17:11 (IST)

    गलतियां हो सकती है, लेकिन इरादा नेक हो तो परिणाम अच्छा होगा : PM


    17:10 (IST)


    चर्चिल जब ब्रिटेन के पीएम बने, तो उनके लिए शिगार जाती थी. सीसीए पद बनाया गया था. जो केवल उनके शिगार भेजता था. जो आजादी के बाद भी बना रहा : पीएम मोदी

    17:08 (IST)

    60 के दशक में तमिलनाडू में राज्य के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ने के कमीशन बनी. एक कर्मचारी ने पत्र लिखा गया. चेयरमैन ने पत्र लिखा तुम कौन हो. उधर से पत्र लिखा मैं सीसीए हूं : पीएम मोदी 

    17:06 (IST)


    देश की युवा पीढ़ी ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती है : पीएम मोदी


    17:04 (IST)

    नागरिकों को हम याचक नहीं बना सकते, नागरिक को सामर्थ बनाने के लिए हमने यह कदम उठाए है : पीएम मोदी


    17:03 (IST)


    मैं देख रहा था कि कांग्रेस के साथियों ने जो चर्चा की, वो इस कानून के रंग पर तो बहुत चर्चा कर रहे थे. अच्छा होता कि उसके कंटेट और इंटेट पर चर्चा करते. ताकि देश के किसानों तक सही चीजें पहुंचती- पीएम मोदी


    17:02 (IST)


    इस कोरोना काल में 3 कृषि कानून भी लाये गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक और महत्वपूर्ण है और बरसों से जो हमारा कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा है, उसको बाहर लाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना ही होगा और हमने एक ईमानदारी से प्रयास किया भी है- पीएम मोदी


    17:01 (IST)

    किसानों के हमने धन देना शुरू किया. किसी ने मांग नहीं की थी : पीएम मोदी


    17:00 (IST)

    कांग्रेस पार्टी का ये हाल हो गया कि राज्यसभा का एक तबका दूसरी ओर चलता है, दूसरा तबका लोकसभा में चलता है. यह पार्टी पूरी तरह से कंन्फ्यूज है : पीएम मोदी


    16:58 (IST)

    इस देश में दहेज के लिए किसी ने मांग नहीं की थी, लेकिन फिर भी कानून बना. तीन तलाक पर किसी ने कानून की मांग नहीं की, लेकिन कानून बना. शिक्षा पर किसी ने कानून की मांग नहीं की फिर भी कानून बना. देश को आगे बढ़ाने और समाज सुधार के लिए फिर भी कानून बने : पीएम मोदी


    16:56 (IST)


    इस बजट में मंडियों को सुधार करने के लिए बजट की व्यवस्था की गई है : PM


    16:55 (IST)


    जहां अप्शन है, वहां विरोध की वजह नहीं : पीएम मोदी


    16:54 (IST)


    अधीर रंजन जी मैं आपका आदर करता हूं आप आज ऐसा क्यों कर रहे हैं : पीएम मोदी


    16:53 (IST)


    बंगाल में आपको पब्लिक सिटी मिल जाएगी : पीएम मोदी


    16:52 (IST)

    जो अफवाहें फैलाई है, उसका पर्दाफाश हो जाएगा, इसलिए हो हल्ला हो रहा है : पीएम मोदी


    ये भी पढ़े-पटना जिले के बिहटा में रेल से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत

    16:50 (IST)

    कानून बनने के बाद देश में कोई भी मंडी नहीं बंद हुई है : पीएम मोदी


    16:49 (IST)


    कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाया गया : पीएम मोदी

    16:48 (IST)


    अगर कृषि कानून में कोई नुकसान हो, अगर कोई निर्णय हो तो वह देशवासियों के लिए होता है. आज भी हम किसानों का इंतजार कर रहे हैं. कानून में कोई कमी को तो बदलाव के लिए तैयार हैं : पीएम मोदी


    16:46 (IST)


    किसानों से लगातार बातचीत चल रही है : पीएम मोदी


    16:45 (IST)

    केंद्रीय मंत्री लगातार किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जब आंदोलन पंजाब में था तब भी आज भी : पीएम मोदी


    ये भी पढ़े-पटना जिले के बिहटा में ब्रह्मर्षि विकास मंच की ओर से हुआ मिलन समारोह


    16:44 (IST)


    आंदोलन कर रहे सभी किसान भाईयों का आदार करती है करती रहेगी : पीएम मोदी


    16:44 (IST)


    पीएम मोदी के भाषण के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने टीका-टिप्पणी की. पीएम मोदी ने स्पीच रोका.


    16:43 (IST)


    पश्चिम बंगाल महत्वपूर्ण प्रदेश है, इसीलिए इतनी मेहनत कर रहे हैं : पीएम मोदी


    16:42 (IST)


    कांग्रेस के साथियों ने कृषि कानून के कलर पर चर्चा कर रहे थे, अच्छा होता उसके कंटेंट पर करते तो फायदा होता : पीएम मोदी


    ये भी पढ़े-भारतीय Sandes ऐप करेगा Whatsapp की छुट्टी,इसमें मिलेगा कई खास फीचर्स


    16:42 (IST)



    कृषि सुधार बहुत महत्वपूर्ण है, जो हमने ईमानदारी से प्रयास किया है : पीएम मोदी

     

    6:39 (IST)


    आज ट्रैक्टर हो, गाड़ियां हो रिकॉर्ड सेल हो रहा है. जो हमारी अर्थव्यवस्था में दम भर रहा है : पीएम


    16:36 (IST)


    आत्मनिर्भर भारत किसी नेता का विचार नहीं : पीएम मोदी


    16:35 (IST)


    हमारे लिए आवश्यक है कि हम आत्मनिर्भर भारत के विचार को बल दें. ये किसी शासन व्यवस्था या किसी राजनेता का विचार नहीं है. आज हिंदुस्तान के हर कोने में वोकल फ़ॉर लोकल सुनाई दे रहा है. ये आत्मगौरव का भाव आत्मनिर्भर भारत के लिए बहुत काम आ रहा है : पीएम मोदी

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में वैलेंटाइन से पहले दिल दहलाने वाली घटना, होटल के कमरे में पहले गर्लफ्रेंड को मारी गोली फिर खुद को

    16:34 (IST)


    आज जब हम भारत की बात करते हैं तो मैं स्वामी विवेकानंद जी की बात का स्मरण करना चाहूंगा. "हर राष्ट्र के पास एक संदेश होता है, जो उसे पहुंचाना होता है, हर राष्ट्र का एक मिशन होता है, जो उसे हासिल करना होता है, हर राष्ट्र की एक नियति होती है, जिसे वो प्राप्त करता है : पीएम मोदी


    16:32 (IST)


    कुछ लोग ये कहते थे कि India was a miracle democracy. ये भ्रम भी हमने तोड़ा है. लोकतंत्र हमारी रगों और सांस में बुना हुआ है, हमारी हर सोच, हर पहल, हर प्रयास लोकतंत्र की भावना से भरा हुआ रहता है- पीएम


    16:32 (IST)


    देश जब आजाद हुआ, जो आखिरी ब्रिटिश कमांडर थे, वो आखिरी तक यही कहते थे कि भारत कई देशों का महाद्वीप है और कोई भी इसे एक राष्ट्र नहीं बना पाएगा. लेकिन भारतवासियों ने इस आशंका को तोड़ा. विश्व के लिए आज हम आशा की किरण बनकर खड़े हुए हैं- पीएम


    16:31 (IST)


    सरकारे बदली रहती है, लेकिन लोकतंत्र जिंदा रहा: पीएम मोदी


    16:29 (IST)


    कोरोना काल में भारत ने दुनिया की मदद की. भारत ने संकट में खुद को संभाला : पीएम मोदी


    16:24 (IST)


    सांसदों ने चर्चा को जीवंत बनाया है. देश ने संकट काल में अपना रास्ता चुना. दुनिया के सामने हम मजबूती से खड़े हैं. आजादी का 75 साल गर्व का साल होगा : पीएम मोदी


    16:24 (IST)


    आखिरी ब्रिटेश जनरल ने कहा था कि भारत कई देशों को महाद्वीप है. इसे कभी कोई राष्ट्र नहीं बना पाएगा, लेकिन भारतियों ने उनकी इस आशंका को तोड़ दिया है. आज हम विश्व के लिए एक आशा की किरण बनकर खड़े हैं : पीएम मोदी


    16:23 (IST)


    राष्ट्रपति जी का भाषण भारत के 130 करोड़ भारतीयों की संकल्प शक्ति को प्रदर्शित करता है. विकट और विपरीत काल में भी ये देश किस प्रकार से अपना रास्ता चुनता है, रास्ता तय करता है और रास्ते पर चलते हुए सफलता प्राप्त करता है, ये सब राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में कही : पीएम मोदी


    16:22 (IST)


    विपरित काल में भी देश अपना रास्ता चुनता है. इस सदन में भाग लेने वाले सभी माननीयों का आभार व्यक्त करता हूं. इस चर्चा में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा थीं, महिलाओं ने इस चर्चा को समृद्ध किया है. इसलिए मैं महिला सांसदों को विशेष रूप से अभिननंद करता : पीएम मोदी 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad