• Breaking News

    चिराग पासवान की पार्टी को लगा झटका, LJP की MLC नूतन सिंह हुयी BJP में शामिल





    We News 24 Hindi »  पटना /बिहार 

    अमिताभ मिश्रा  की रिपोर्ट


    पटना: बिहार की राजनितिक गलियारे में फेरबदल की हलचल चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी LJP  को बड़ा झटका लगा है. LJP की एकलौता MLC  नूतन सिंह (Nutan Singh) ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नूतन सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. नूतन सिंह नीतीश सरकार के मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू की पत्नी हैं. वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की भाभी हैं. 


    इस दौरान नूतन सिंह साथ ही पूर्व आईएएस अफसर उदय प्रताप सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए. उधर, बिहार विधानसभा में भी LJP के एकमात्र विधायक राजकुमार लोजपा छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उनके जदयू में शामिल होने की चर्चा है. उन्होंने हाल ही में जदयू नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की थी. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू की पत्नी नूतन सिंह ने कहा कि मेरे पति भाजपा में हैं, इसलिए मैंने भी बीजेपी में में शामिल होने का फैसला किया है, ताकि हम दोनों साथ मिलकर काम कर सकें.


    ये भी पढ़े-PM मोदी का ममता बनर्जी पर जोरदार हमला , PM ने कहा किसानों का हक मार रही है बंगाल सरकार'


    लोजपा को एकजुट रखना चिराग के लिए बड़ी चुनौती, नाराज नेताओं को रोकने के प्रयास जारी


    लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर अन्य दलों का दामन थाम रहे हैं. लोजपा भले ही 'समुद्र मंथन' के दौर से गुजरने की बात कर रही हो, लेकिन पार्टी के नेता भी संगठन में व्यापक बदलाव की वकालत कर रहे हैं. लोजपा के कई नेता कांग्रेस जैसी पार्टी में शामिल हुए थे और बुधवार को पूर्व विधायक और भाजपा से लोजपा में आए रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 'अपनों' से मिल रहे इन झटकों से अभी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि गुरुवार को पार्टी के 208 नेताओं ने लोजपा का 'बंगला' छोड़कर जदयू में शामिल हो गए.


    ये भी पढ़े-दादरा और नगर हवेली के सांसद मुंबई के होटल में मृत मिले, सुसाइड नोट बरामद


    लोजपा अब भले ही पार्टी छोड़ने वाले लोगों को गद्दार बताते हुए सफाई दे रही है. लोजपा ने इन नेताओं के पार्टी छोड़े जाने के बाद एक बयान जारी कर कहा कि जदयू को 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के गद्दार मुबारक हों. हमारी पार्टी समुद्र मंथन के दौर में है और लोजपा से निकले लोग जदयू में चले गए हैं. लोजपा की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया, 'बीते बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और ये सभी कमजोर व गद्दार नेता भाग खड़े हुए. इन्होंने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' से गद्दारी की और बीते चुनाव में जदयू उम्मीदवारों का साथ दिया. लेकिन, जनता ने जदयू को सबक सिखाया.'

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वापसी,महाराष्ट्र के इन जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन

    लोजपा का मानना है कि इन गद्दार नेताओं के पार्टी छोड़ने से यह तय हो गया है कि जदयू अब खात्मे की ओर है, क्योंकि ये लोग जहां भी जाते हैं वहां गद्दारी करते हैं. जदयू को गद्दार मुबारक हों.' बयान में दावा करते हुए कहा गया कि लोजपा की कमान चिराग पासवान के मजबूत कंधों पर है. चिराग, बिहार और बिहारी फर्स्ट के लिए सत्ता नकारने वाले शेर हैं. इधर, लोजपा के एक नेता नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि पार्टी संगठन में अब व्यापक पैमाने में बदलाव की जरूरत है, तभी नाराज नेताओं को रोका जा सकता है. पार्टी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के संगठन में बदलाव में जुटे हैं. हालांकि वे कहते हैं कि इसमें क्या बदलाव होता है, यह तो देखना होगा.'


    ये भी पढ़े-शिवसेना ने पेट्रोल, डीजल गैस की कीमतों को लेकर मोदी सरकार और अक्षय अमिताभ पर जमकर निशाना साधा


    उल्लेखनीय है कि हाल में ही लोजपा के सांसद चंदन कुमार सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं. इसके पहले लोजपा के राज्य में एकमात्र विधायक राजकुमार भी जदयू के नेता और मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात कर चुके हैं. बाद में हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री होने के नाते उनसे किसी भी दल के सांसद, विधायक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिलते हैं, इसमें राजनीति नहीं देखनी चाहिए. बहरहाल, लोजपा के समुद्र मंथन के दौर में पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को पार्टी के साथ एकजुट रखना पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए एक चुनौती है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad