• Breaking News

    BJP ने असम चुनाव में 11 विधायकों के टिकट काटे , CM सर्बानंद और हेमंत पुरानी सीट से लड़ेंगे





    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    आरती गुप्ता  की रिपोर्ट।


    नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 11 विधायकों का पत्ता साफ किया उनके जगह 11 नये चेहरे को मैदान में उतरा है . इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पुरानी माजुली सीट से लड़ेंगे, जबकि मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी से ताल ठोकेंगे. प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास पाटाछारकुछी से लड़ेंगे. बीजेपी ने शुक्रवार को कुल 126 में से 70 सीटों के टिकट घोषित किए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि असम में 126 में से 26 सीट सहयोगी दल असम गण परिषद को पार्टी ने दी है, जबकि दूसरे सहयोगी यूपीपीएल को 8 सीटें बीजेपी ने दी हैं. उन्होंने बताया कि आज 70 सीट के टिकट घोषित किए गए. जिसमें 11 नए चेहरों को मौका मिला है.

    ये भी पढ़े-किसान आंदोलन के 100 वे दिन,5 घंटे जाम रहेगा केएमपी एक्सप्रेस-वे

    भारतीय जनता पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी में कहीं किसी तरह का गतिरोध नहीं है. कौन मुख्यमंत्री का चेहरा बनेगा, इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल के साथ हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम को लेकर लग रहीं अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया बातें बना रहा है. दरअसल हाल में सियासी गलियारे में चर्चा रही कि मुख्यमंत्री सर्बानंद और मंत्री हेमंत बिस्वा के गुट को चुनाव में साथ-साथ लेकर चलने के लिए बीजेपी किसी को सीएम फेस घोषित किए बगैर चुनाव मैदान में उतारने वाली है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का सीएम चेहरे को लेकर यह बयान बेहद अहम है. 

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र के बाद दिल्ली-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में फिर डराने लगा कोरोना

    बीजेपी मुख्यालय पर शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत में असम के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि राज्य में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी, बीजेपी इस बार भी विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी का कोई कार्यकर्ता सवाल नहीं कर रहा है, सिर्फ मीडिया सवाल उठा रहा है.


    प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने आईएएनएस से असम में बीजेपी के 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी दो सहयोगी दलों असम गण परिषद और यूपीपीएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिस तरह से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने असम में विकास कार्य किए हैं, उससे इस बार जरूर पार्टी 100 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट हासिल करेगी.

    ये भी पढ़े-गोपालगंज चर्चित खजूरबनी शराबकांड में 9 को फांसी, 4 महिलाओं को मिली उम्रकैद की सजा

    आपको बता दें कि असम में तीन चरणों के लिए 27 मार्च, एक और छह अप्रैल को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राज्य की कुल 126 में से 70 सीटों के टिकट घोषित कर दिए. बीजेपी ने इस बार 11 विधायकों के टिकट काटे हैं. बीजेपी ने गठबंधन के तहत असम गण परिषद को 26 और यूपीपीएल को आठ सीटें दी हैं. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad