• Breaking News

    उपेंद्र कुशवाहा संकट में ,41 नेताओं ने गंभीर आरोप के लगाते RLSP का साथ छोड़ा





    We News 24 Hindi »  पटना 
    अमिताभ मिश्रा  की  रिपोर्ट


    पटना: बिहार में चिराग पासवान के पार्टी LJP के बाद  उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) भी  खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है. एक के बाद एक RLSP के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में शनिवार को भी पार्टी के 41 नेताओं ने RLSP से इस्तीफा दे दिया. RLSP नेता विनय कुशवाहा की मानें तो अभी पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला शुरू ही हुआ है, समय के साथ-साथ और भी कई नेता पार्टी से नाता तोड़ देंगे. विनय ने पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए. विनय ने कहा कि पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बिहार की नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे और दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार के साथ नजदीकी बढ़ाने में जुटे हुए हैं.

    ये भी पढ़े-भारत से म्यानमार (बर्मा) ने अपने पुलिसकर्मियों को वापस माँगा

    विनय ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने कुशवाहा समुदाय को गुमराह किया है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के 90 फीसदी से भी ज्यादा कार्यकर्ता RLSP और JDU विलय के पक्ष में नहीं हैं. बता दें कि रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के जनता दल (यूनाइटेड) में जाने की चर्चा इन दिनों बिहार के सियासी हलकों में जोरशोर से चल रही है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों दल के नेताओं में बातचीत लगभग तय हो गई है, अब सिर्फ तय समय का इंतजार किया जा रहा है. दोनों दलों के नेताओं के बयानों के बाद से इस चर्चा को और बल मिल रहा है कि दोनों दल के नेता एक-दूसरे को अलग नहीं बता रहे हैं.

    ये भी पढ़े-जून में शुरू करेगा चीन तिब्बत की पहली बुलेट ट्रेन , भारत के इस राज्य के पास बनाया आखिरी स्टेशन

    वैसे, उपेंद्र कुशवाहा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहने और उनसे जुदा होने का कोई यह पहला मौका नहीं है। उपेंद्र ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही शुरू की थी। उसके बाद कुशवाहा इससे पहले दो बार अलग हुए। इससे पहले नवंबर 2009 में उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राष्ट्रीय समता पार्टी का विलय जदयू में किया था। कुशवाहा हालांकि अब कहते हैं कि वे नीतीश कुमार से कभी अलग नहीं हुए। इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि उपेंद्र कुशवाहा ने RLSP और JDU विलय की खबरों को निराधार बताया है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad