• Breaking News

    लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग, मचा हड़कंप

     






    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 
    विवेक श्रीवासतव  की  रिपोर्ट


    नई  दिल्लीः शताब्दी एक्सप्रेस में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली लखनऊ शताब्दी के यात्रियों में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लग गई. इसके चलते ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से 1 घंटा 35 मिनट की देरी से रवाना हुई.


    मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लग गई. हादसे के एक घंटे बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रेन से जेनरेटर कार को अलग किया गया. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया.


    ये भी पढ़े-बिहार पुलिस डाल डाल ,तो शराब तस्कर पात पात ,वैशाली पुलिस ने की शराब की बड़ी खेप बरामद

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    जानकारी के मुताबिक, आग लगने की जानकारी के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया. इसके बाद किसी तरह जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करके गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. वहीं मौके पर दमकल कर्मचारियों को भेजकर अब आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.



    ये भी पढ़े-वाराणसी एनडीआरऍफ़ की वॉटर एम्बुलेंस ने बचाई एक युवक की जान

    आग से लॉक हो गए थे दरवाजे

    सुनील सिंह (मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद) का इस पूरे हादसे पर कहना है कि शनिवार सुबह सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है. तत्काल 6 गाड़िया भेजी गईं. देखा गया कि आग ट्रेन के सबसे पिछले बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलगकर आग बुझाने की कार्रवाई प्रारम्भ की गई. आग से दोनों दरवाजे खुले नहीं रहे थे. उन्हें तोड़कर आग को बुझा दिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई है. 



    ये भी पढ़े-अयोध्या राम मंदिर में होगा श्रीलंका स्थित अशोक वाटिका के पत्थर का इस्तेमाल

    दिल्ली-देहरादून शताब्दी में भी लगी थी आग

    13 मार्च को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-5 में हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर कांसरों के पास अचानक आग लग गई थी. सूचना मिलते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और कोच में सवार 35 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि अधिकांश यात्रियों का सामान आग में जलकर राख हो गया था. देहरादून शताब्दी में लगी आग के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा इस जांच में फरेंसिक टीमों को भी लगाया गया है. 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad