• Breaking News

    पीएम मोदी ने बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी काली मंदिर में कोरोना से दुनिया को करने की मांगी दुआ



    We News 24 Hindi »ढाका 
    राजकुमार की मिडिया रिपोर्ट

    ढाका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को पीएम मोदी ने 51 शक्तिपीठों में से एक जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे का आज दूसरा व अंतिम दिन है। कूटनीतिक लिहाज से यह काफी अहम है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज मुझे मां काली के सामने पूजा-अर्चना करने का मौका मिला। मैंने मानव जाति को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश रवाना होने से पहले ही इच्छा जताई थी कि वह इस ऐतिहासिक मंदिर में पूजा करना चाहते हैं। 

    ये भी पढ़े-भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुए कोरोना संक्रमित

    इसके अलावा पीएम आज गोपालगंज स्थित मतुआ समुदाय के ओराकांडी मंदिर में भी दर्शन के लिए जाएंगे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के इस समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे। ओराकांडी वह जगह है, जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरीशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था। पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनावों में मतुआ समुदाय काफी मायने रखता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब उर रहमान की कब्र पर भी जाएंगे।

    ये भी पढ़े-पश्चिम बंगाल: कांठी में सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, टीएमसी पर आरोप

    मां काली के लिए खासतौर से बनाया गया मुकुट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां काली को खासतौर से हाथ से बनाया मुकुट भी पहनाया. चांदी और सोने की प्लेटिंग से बने इस मुकुट को पारंपरिक कलाकारों ने तीन हफ्तों की मेहनत के बाद तैयार किया है।

    ये भी पढ़े-तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश पर बड़ा हमला, कहा नीतीश के इशारे पर हत्या का मुकदमा दर्ज


    श्रद्धालुओं के लिए बनेगा सामुदायिक भवन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना के बाद कहा कि यहां एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा, जिसका निर्माण भारत सरकार कराएगी। उन्होंने कहा, ‘जब मां काली का मेला यहां होता है, तो भारत और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। ऐसे में एक सामुदायिक भवन की जरूरत है, जो कई काम आ सकता है। जब लोग काली पूजा के लिए यहां आएंगे तो उनके लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘यह सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक कार्यों के लिए भी उपयोगी हो सकता है। इससे भी ज्यादा अहम बात, यह प्राकृतिक आपदा जैसे चक्रवात आदि के समय आश्रय देने में काम आएगा। भारत सरकार इसका निर्माण कराएगी। मैं बांग्लादेश सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो उन्होंने हमें इसका निर्माण कार्य करने की अनुमति दी। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad