• Breaking News

    बिहार के स्कूली ये कौन सा लगा दिया नारा आधी रोटी खाएंगे फिर भी बंदूक चलाएंगे",हर बच्चा का नारा हैं एक 47 चलाना हैं


     





    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी /बिहार 
    असफाक खान  की रिपोर्ट


     सीतामढ़ी : कहते है बच्चे का दिमाग एक कोरा कागज होता है उस पर आप लिखना चाहते है लिख सकते है पर सीतामढ़ी जिले के डुमरी कला के बच्चो के जेहन में ये क्या चल रहा है वो किस और जा रहे है.  विद्यालय के  प्रभात फेरी  के दौरान ऐसा नारा लगा दिया  की सभी के होश उड़ा दिए हैं।वीडियो आने के बाद से हड़कंप मच गया है। मामला मेजरगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय डुमरी कला की है जिसमें राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रवेश उत्सव अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई थी जिसमें बच्चों ने स्लोगन ही बदल डाले है और यह सभी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों के देखरेख में होता रहा। इस दौरान बच्चों ने स्लोगन आधी रोटी खाएंगे,फिर भी स्कूल जाएंगे को बदलकर,आधी रोटी खाएंगे फिर भी बंदूक चलाएंगे। वही दूसरा स्लोगन- हर बच्चों का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है स्लोगन को बदलते हुए हर बच्चा  का नारा है एके-47 चलाना है नारे लगाए हैं। 

    ये भी पढ़े-महाराष्ट्र के इस शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लगेगा लॉकडाउन


    यह पूरा मामला  उसी मेजरगंज क्षेत्र से जुड़ा है जहां हाल ही में शराब तस्करो ने दरोगा दिनेश राम की हत्या कर दी थी वही इस वीडियो के आने के बाद फिलहाल शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है बताते चलें कि सीतामढ़ी डीएम राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 8 मार्च को प्रवेश उत्सव अभियान को हरी झंडी देकर रवाना किया था वही इस अभियान के तहत 8 मार्च से 20 मार्च तक पहली से आठवीं तक के बच्चों का नामांकन लेना है वह इसको लेकर प्रभात फेरी निकाली गई थी जिसमें यह तमाम विवादित नारे लगे हैं वहीं इस दौरान कई शिक्षक भी मौजूद रहे बावजूद इस तरह के नारे लगते रहे। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी सिविल सर्जन ने 45 से 59 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों से कोविड लेने की अपील की

    वही इस संबंध में स्थानीय बीडीओ तरुण कुमार से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले को प्रभारी से संबंधित बताया। अधिकारी के दुसरे पर जिम्मेदारी का ठिकड़ा फोर रहे है . ये कैसा बिहार और कैसी बिहार की सुशासन बीजेपी के सीतामढ़ी विधायक सच ही कह रहे की एक बार फिर बिहार जगल राज की और आगे सुने स्कूली बच्चो ने क्या लगये नारा |



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad