• Breaking News

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में केंद्रीय बलों की 103 कम्पन्नी सम्भालेंगे कमान



    We News 24 Hindi »कोलकाता, पश्चिम बंगाल
    सुजीत कुमार विश्वास  की रिपोर्ट 


    कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है. अब बंगाल में चौथे चरण का मतदान शनिवार को होना हैं. इस चरण में हावड़ा के नौ निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं. इस जिले के 9 सीटों में से हावड़ा पुलिस आयुक्त क्षेत्र में सात विधानसभा केंद्र और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों के बीच दो केंद्र हैं. हावड़ा आयुक्तालय के बाली, उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, शिवपुर, डोमजूर, सांकराइल और ग्रामीण हावड़ा के पांचला और उलूबेड़िया पूर्व केंद्रों में मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरे जोश में है.

    ये भी पढ़े-क्या कोरोना की वजह से ट्रेनें फिर से बंद हो जाएंगी? रेलवे बोर्ड ने दिया यह जवाब


    इस क्रम में शुक्रवार को विभिन्न मुख्य केंद्रों से विभिन्न बूथों पर ईवीएम मशीनों को ले जाया गया. हावड़ा सिटी पुलिस सूत्र के अनुसार शहरी क्षेत्र में प्रत्येक बूथ की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया गया है. शहर क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 2435 है. जिसमें 1400 बूथ संवेदनशील हैं. बूथ में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस भी होगी. सिर्फ शहरी क्षेत्र में ही केंद्रीय बलों की 103 कंपनियां तैनात होंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 37 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इन सबके साथ 5000 राज्य पुलिसकर्मी होंगे.


    ये भी पढ़े-अमेरिकी नौसेना ने बिना अनुमति किया भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेशन, पैदा हो सकता है कूटनीतिक विवाद

    ड्रोन की तैनाती

    वहीं 1500 पुलिस ग्रामीण इलाकों के लिए तैनात होंगे. हावड़ा शहर में 99 त्वरित प्रतिक्रिया टीम, 16 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 40 मोबाइल वैन होंगे. ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 त्वरित प्रतिक्रिया टीम और 15 प्रतिक्रिया टीम होगी. संवेदनशील बूथों में स्थिति की निगरानी के लिए शहर में 3 ड्रोन और ग्रामीण में एक ड्रोन की तैनाती की गई है.


    वहीं पुलिस प्रशासन ने कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां गड़बड़ी होने की आशंका हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी. बता दें कि जिले के 9 केंद्रों में बूथ की संख्या 3124, उम्मीदवारों की संख्या 93, मतदाता संख्या 2262017, मतदान कर्मचारी 14996 और रिजर्वर ऑफिसर 670 होंगे.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad