• Breaking News

    क्या कोरोना की वजह से ट्रेनें फिर से बंद हो जाएंगी? रेलवे बोर्ड ने दिया यह जवाब



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    काजल कुमारी की रिपोर्ट  

    नई दिल्ली : देशभर में कोरोना के बढ़ते केसों और पाबंदियों के बीच लोगों के मन में आशंका है कि क्या पिछले साल की तरह इस बार भी ट्रेनें बंद कर दी जाएंगी? रेलवे बोर्ड ने इसका सीधा और राहतभरा जवाब दिया है। रेलवे बोर्ड के सीईओ और चेयरमैन सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि ट्रेन सर्विस रोकने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि डिमांड के हिसाब से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 

    ये भी पढ़े-अमेरिकी नौसेना ने बिना अनुमति किया भारतीय समुद्री सीमा में ऑपरेशन, पैदा हो सकता है कूटनीतिक विवाद

    सुनीत शर्मा ने कहा, ''मांग के हिसाब से ट्रेन सेवा मिलती रहेगी। ट्रेन सर्विस में कोई कमी नहीं है और ट्रेन सेवा रोकने का भी कोई प्लान नहीं है।'' उन्होंने यह भी कहा कि अधिक मांग वाले स्थानों के लिए ट्रेनें बढ़ाई गईं हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि सेंट्रेल रेलवे में 58 तो वेस्टर्न रेलवे में 60 ट्रेनों की घोषणा की गई है।


    चेयरमैन ने कहा, ''भीड़ को कम रखने के लिए हम अप्रैल-मई 2021 में अधिक ट्रेनें चला रहे हैं। हमने मध्य रेलवे के लिए 58 और पश्चिम रेलवे के लिए 60 ट्रेनों की घोषणा की है।'' उन्होंने कहा कि अधिक मांग वाले स्थानों जैसे गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, बरौनी, प्रयागराज, रांची, लखनऊ के लिए ये ट्रेनें दी गईं हैं।  

    ये भी पढ़े-आज से IPL की आगाज ,पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच,जाने आईपीएल 2021 का कार्यक्रम

    रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ ने कहा, ''हम 1400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहे हैं। 5,300 उपनगरीय सेवाएं चल रही हैं। हम 800 पैसेंजर ट्रेनें चला रहे हैं, जो कुछ कम हैं, क्योंकि ये अनरिजर्व्ड ट्रेनें हैं और इनमें अधिक भीड़ होती है। राज्यों के फैसले के बाद हम उनकी संख्या बढ़ा सकते हैं।'' 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad