• Breaking News

    पटना जिलाधिकारी 12 जागरूकता रथ /धाबा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



    We News 24 Hindi » पटना, बिहार
    राजकुमार  की  रिपोर्ट


     पटना :जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 12 जागरूकता रथ /धाबा दल को हिंदी भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना संक्रमण कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता एवं सावधानी ही उपाय है उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधान सतर्क एवं सजग रहने की जरूरत है। इसके लिए सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा मास्क/ सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा 2गज  की सामाजिक दूरी कायम रखने को कहा।

    ये भी पढ़े-कोरोना का असर ,बिहार में 5 से 11 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध

     इसके लिए 12 जागरूकता रथ को आम लोगों के बीच जागरुक एवं प्रेरित करने हेतु रवाना किया गया है तथा पुनः संध्या वेला में 10 ई रिक्शा को प्रचार करने हेतु भेजा गया। रविवार से उक्त सभी प्रचार वाहन के अतिरिक्त दो बड़े प्रचार वाहन शहरी क्षेत्रों में आम लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु भेजे जाएंगे। इन प्रचार वाहनों को विभिन्न प्रकार के फ्लेक्स से सुसज्जित किया गया है तथा माय किंग द्वारा प्रचार प्रसार का अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर सभी कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशन में कार्य करने को कहा है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने नगर निगम के तहत कुडावाले वाहन पर जिंगल लगाने तथा घर-घर प्रचारित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

    ये भी पढ़े-देखे जनता की गाढ़ी कमाई कैसे उड़ा रहे है मंत्री ,2000 यूनिट के जगह मांगे 5000 यूनिट बिजली,पांच लाख के चाहिए यात्रा सुविधा

    इसके अतिरिक्त 8 धाबा दल द्वारा कोविड-19 प्रोटो कॉल का पालन कराने हेतु मास्क चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है इनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों सब्जी मंडी बस स्टैंड रेलवे स्टेशन दुकान पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि में जांच अभियान चलाया जा रहे हैं तथा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने दुकानों की जांच करने तथा कस्टमर एवं दुकानदार को मास्क पहने रहने तथा प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है जिन दुकानों /शॉपिंग मॉल द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा उसे नोटिस निर्गत कर सील कर दिया जाएगा। साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों टेंपो आदि में भी मास्क चेकिंग चलाने तथा दोषी को चिन्हित कर जुर्माना करने का सख्त निर्देश दिया है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad