• Breaking News

    क्या सीतामढ़ी जिले में नये एसपी के आने से लगेगा अपराधियों पर लगाम ?

     




    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी, बिहार
    सुनील कुमार की रिपोर्ट 

    सीतामढ़ी : जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए आखिरकार  एसपी अनिल कुमार की सीतामढ़ी जिले से विदाई हो ही गयी । उनके तबादले  के काफी दिनों से आवाज उठने लगी थी हर तरफ उनका किरकरी होने लगा था । अनिल कुमार को पटना वायरलेस शाखा  भेजा गया है। उनके जगह 2011 बैच के आइपीएस अधिकारी हरकिशोर राय ने कमान संभाला वो  भोजपुर से सीतामढ़ी आये  हैं। 

    ये भी पढ़े-पूरे झारखंड में लगा दिया गया नाईट कर्फ्यू , कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया

    निल कुमार ने गया के सिटी एसपी रहते हुए अमार्च 2019 में सीतामढ़ी में भेजा गया था। उन्होंने डी अमरकेश की जगह ली थी। डी अमरकेश का तब पटना तबादला हुआ था। नए एसपी मूल रूप से सारण प्रमंडल के सिवान जिले के तितरा गांव के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी व कानपुर से हुई है। आइआइटी की पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा की परीक्षा में सफल होकर आइपीएस बने। भोजपुरी भाषी क्षेत्र के होने के कारण अलग पहचान रखते हैं। गौरतलब है कि सीतामढ़ी एसपी को हटाने को लेकर सीतामढ़ी विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने विधानसभा में आवाज उठाई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था। 

    ये भी पढ़े-क्या बिहार में फिर से लगेगा ‘लॉकडाउन’, कोरोना की दूसरी लहर फ़ैल रही है तेजी से

    इसको लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को आड़े हाथ लिया था। सांसद सुनील कुमार पिटू भी कई बार एसपी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। कई विपक्षी दल व व्यवसायी वर्ग भी उनके तबादले को लेकर सड़क पर उतर चुके  था। नए एसपी का होगा यह पांचवा जिला 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हर किशोर राय भोजपुर से पहले छपरा के एसपी व दरभंगा के सिटी एसपी रह चुके हैं। पटना ग्रामीण एसपी के पद पर भी सेवा दे चुके हैं। कुछ समय तक राजपाल के एडीसी भी रहे हैं। एसपी के रूप में उनका यह पांचवा जिला होगा। 

    ये भी पढ़े-बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलने का लगातार सिलसिला जारी

    अब देखना यह है की नये  एसपी हरकिशोर राय जिले की क्या दशा और दिशा बदल पाते है ? बीते सालो में इस जिले में कई एसपी आये और गए लेकिन स्तिथि वही का वही बना हुआ है अपराधियों पर लगाम लगाने में सभी विफल रहे |

    आपको बताते चले की सीतामढ़ी जिला अपराधियों का हब बना हुआ है बीते सालो में कई अपराधिक घटना घटी  गोली कांड में कई व्यवसायी अपना जान गंवा चुके है |


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad