• Breaking News

    दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश,कार में अकेले हों तो भी मास्क पहनना जरूरी




    We News 24 Hindi »नई दिल्ली, दिल्ली,
    आरती गुप्ता की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: दिल्ली में बेलगाम हो रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. राजधानी में कोरोनावायरस की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू की शुरुआत कर दी गई है. दिल्ली में मंगलवार रात से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इस दौरान दिल्ली के लोग रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जरूरी काम के बिना घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे. उधर, दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि कार में अकेले सफर करने वाले लोगों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है.


    कार में अकेले सफर करने वालों को भी मास्क लगाना अनिवार्य

    बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने उन चारों याचिकाओं को खारिज कर दिया है, जिनके मास्क न होने की वजह से चालान काटे गए थे. चारों याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि वे अपनी-अपनी कार में अकेले सफर कर रहे थे, इसलिए उन्होंने मास्क नहीं लगाया था. जिसकी वजह से उनके चालान काट दिए गए. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मास्क एक 'सुरक्षा कवच' की तरह काम करता है और कोरोना वायरस का फैसले से रोकता है. जस्टिस प्रतिभा सिंह ने दिल्ली सरकार के नियम को सही ठहराते हुए कहा कि प्राइवेट व्हीकल भी पब्लिक प्लेस के अंतर्गत आता है, लिहाजा अकेले ड्राइव करते वक्त भी मास्क पहनना जरूरी है.

    ये भी पढ़े-सभी लोग रात 10 बजे के बाद दिल्ली मेट्रो में नहीं कर पाएंगे सफर, जाने क्या हैआदेश

    इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में कहा था कि निजी वाहन में अकेले ड्राइव कर रहे लोगों का भी चालान काटने को लेकर उसकी ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. हेल्थ, राज्य का विषय है और इस बारे में दिल्ली सरकार को फैसला लेना है. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार का कहना था कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में ही अकेले ड्राइव करते वक्त मास्क पहनना जरूरी किया था और ये नियम अभी भी लागू है.

    ये भी पढ़े-दिल्ली के द्वारिका में महिला कार चालक ने बुजुर्ग दंपत्ति को रौंदा ,दोनों की दर्दनाक मौत

    दिल्ली में 5100 नए मामले, 17 की मौत

    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैला रहा है. जहां देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है तो दिल्ली में महामारी की ये चौथी लहर है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5100 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत भी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 17,332 तक पहुंच गई है. 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad