• Breaking News

    बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से कहा हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा



    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 
    अंजली कुमारी की रिपोर्ट


    नई दिल्ली: पीएम मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वेसाक वैश्विक समारोह  को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाए दीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है. 100 साल में कोरोना जैसी महामारी नहीं आई. सारे देश मिलकर इससे आज लड़ रहे हैं.

    ये भी पढ़े-2021 का पहला चंद्र ग्रहण आज ,कई मायनो में है खास ,जने भारत में चंद्र ग्रहण का समय


    बुद्ध पूर्णिमा पर वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स, डॉक्टरों, नर्सों को एक बार फिर सलाम करता हूं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं और जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. उनके परिजनों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वर्चुल संबोधन में पीएम ने कहा कि लोगों की जान बचाने और महामारी को हराने के लिए टीका निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण है, यह अहम हथियार है.

    ये भी पढ़े-कोरोना की तीसरी लहर से पहले अच्छी खबर: बच्चों पर असरदार है ये वैक्सीन

    पीएम ने कहा कि 'पिछले साल भी मैंने वैसाक पर इस कार्यक्रम को संबोधित किया था. यह कार्यक्रम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स के सम्मान में था. एक साल बाद हम देख रहे हैं कि निरंतरता और बदलाव का संयोग देख रहे हैं. कोरोना खत्म नहीं हुआ है, भारत समेत कुछ देशों में दूसरी लहर आयी है. मानव ने दशकों में ऐसे संकट का सामना नहीं किया.'


    पीएम मोदी ने कहा कि 'कोविड संकट के बीच जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार के प्रति वो सांत्वना प्रकट करते हैं. वो भी उनके दुख में शामिल हैं. ये महामारी सदियों में सबसे भयानक रही है, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई. हमारे वैज्ञानिक और डॉक्टर लगातार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ रहे हैं, वैक्सीन का काम भी जारी है.'

    ये भी पढ़े-वैशाख पूर्णिमा आज, जानिए इस दिन चंद्रमा की पूजा के लाभ व चंद्रोदय का सही समय

    प्रधानमंत्री ने कहा कि 'इस महामारी ने सभी देशों को प्रभावित किया है. आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान हुआ है. हमारा ग्रह कोरोना के बाद पहले जैसा नहीं रहेगा. भविष्य में घटनाओं को कोरोना से पहले और कोरोना के बाद के तौर पर याद किया जाएगा.' 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    %25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%259E%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25A6



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad