• Breaking News

    नई पल्सर NS125 लॉन्च,महंगी बाइक को धूल चटाएगी फीचर ऐसे जो पहले नही देखे होंगे




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »पटना, बिहार

    संवाददाता,वशिष्ठ कुमार 


    पटना: अनीसाबाद बायपास रोड स्थित आकर्ष बजाज, बजाज शोरुम में आज न्यू पल्सर  NS125 का लोकार्पण बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर सेल्स अजीत सादबे एवं रीजनल मैनेजर सर्विस मनोज राउत के द्वारा कोविड गाइडलाइन से फेसबुक के माध्यम से बीइंग क्रिएटिव एडवरटाइजिंग टीम के द्वारा लाइव किया गया। जिस अवसर पर एरिया मैनेजर सेल्स जगरनाथ यादव एरिया मैनेजर सर्विस रवि रंजन एरिया मैनेजर फाइनेंस सुशील ठाकुर, आकर्ष बजाज डायरेक्टर मनीषअग्रवाल  सीईओ रूपेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़े- मुजफ्फरपुर/तिन दशक बाद पूरी हुई ग्रामीणों का सपना , शुरू हुआ मनियारी महंथ दर्शनदास अस्पताल

     उक्त अवसर पर रीजनल मैनेजर अजीत सादबे ने न्यू बजाज पल्सर NS 125  के बारे  में विस्तृत जानकारी देते हुऐ बताए की बजाज ने अपनी बेहतरीन पल्सर बाइक में पल्सर NS 125 जो की ग्राहकों की पसन्द को देखते हुए मार्केट में लॉन्च किया जिसे बाइक लवर्स के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल NS 125 पहले से ज्यादा पवारफूल  है, यह एंटी लेबल स्पोर्ट्स बाइक पिछले पल्सर 125  के मुकाबले ज्यादा मजबूत  है , उक्त न्यू पल्सर NS 125  बाइक में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड ओर फ्यूल इंजेक्टेड DTS-I इंजन दिया गया है।


       रीजनल मैनेजर सर्विस मनोज राउत ने न्यू बजाज पल्सर NS 125  की जानकारी देते हुऐ बताए कि इस बाइक में नए उत्सर्जन मानक वाला BS-6 इंजन और 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है इस बाइक में कुछ बदलाव भी किया गया है, नई बाइक पहले से ज्यादा पावर फूल हो गया है।

    ये भी पढ़े- वट सावित्री व्रत में अक्षय वट की टहनी नहीं, वृक्ष का करिये पूजा

    इस बाइक का इंजन अधिकतम 12 PS का इंजन और 11 NM का पीक टार्क उत्पन्न करता है, जिस कारण उक्त बाइक में जबरदस्त पावर मिलता है यह बाइक युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है , इस बाइक का वजन 144 किलोग्राम है जो की रेगुलर पल्सर 125 के मुकाबले तकरीबन 4 किलोग्राम ज्यादा ज्यादा है। इस बाइक के साइड टैंक को बढ़ाया गया है और गियर मै सिग्नेचर ट्विन एलईडी स्ट्रिप टेल लाइट लगा हुआ है। इस बाइक में 17 इंच के अलाय व्हील दिया गया है जिसका पटना मे एक्सशोरूम कीमत 95162 = है यह बाइक चार कलर में उपलब्ध है।


    उक्त अवसर पर आकर्ष बजाज के सीईओ रूपेश अग्रवाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की उक्त बाइक बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर बहुत ही कम कागजी कार्यवाही पर लिया जा सकता है । जिस अवसर पर मेनेजर राजेश कुमार चौबे, शादाब आरिफ , सीएएम पंकज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

    कार्यक्रम का संचालन एंकर अमन कुमार सिंह के द्वारा किया गया। 

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad