• Breaking News

    पटना /मनेर वासी में दौड़ी ख़ुशी का लहर , मनेर के तिन बच्चो ने किया बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा पास

     




    COVID%2BCampaign

    We News 24 Hindi »मनेर, बिहार

    संवाददाता,अमित कुमार 

    मनेर: बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं का परीक्षा परिणाम से मनेर वासी में काफी ख़ुशी का माहोल है ।क्योकि मनेर के आशीष, विकेश और  जेबा ने बिहार लोक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। आशीष एवं जेबा प्रथम प्रयास में सफल हुये हैं जबकि विकेश का यह दूसरा प्रयास था। सामान्य परिवार से आने वाले इन तीनों की सफलता से विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में लगे यहां के युवकों का जोश बढ़ गया है । इस परिणाम से बीपीएससी के प्रति भी लोगों का विश्वास बढ़ा है।

    ये भी पढ़े-रांची/झारखंड में कोरोना के तीसरी लहर में सात लाख बच्चों हो सकते है संक्रमित,जानें कितनो की स्थिति हो सकती है गंभीर

     आशीष कुमार - मनेर काजी मोहल्ला बस्ती रोड के निवासी अनिल कुमार के सबसे छोटे पुत्र  आशीष कुमार (रौल नम्बर 191293) को 235 वां मेरिट सीरियल रैंक आया है।प्रोबेशनरी ऑफिसर में इनका चयन हुआ है । आशीष के पिता अनिल कुमार रिटायर्ड शिक्षक हैं। आशीष पटना डीएवी से स्कूली शिक्षा के बाद आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। सेल्फ स्टडी एवं घर मे रहकर ही इन्होंने परीक्षा की तैयारी की एवं पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली।आशीष के अनुसार यह यात्रा की शुरुआत है,अभी लम्बा सफर तय करना है।

    ये भी पढ़े-कानपूर/लखनऊ से दिल्ली जा रही बस की भीषण टक्कर ,17 लोगो की मौत ,पीएम मोदी ने जताया दुखः

    विकेश कुमार- हल्दी छपड़ा नयका टोला वर्तमान में मनेर कोठी के निवासी स्व0बृजकिशोर सिंह के पुत्र  विकेश कुमार (रौल नम्बर 326558) को 467वां मेरिट सीरियल रैंक प्राप्त हुआ है।इनका चयन राजस्व अधिकारी के रूप में हुआ है। विकेश जब बहुत छोटे थे तभी 2006 में इनके पिता की मृत्यु हो गई।किसान परिवार से आने वाले विकेश  सरस्वती विद्या निकेतन धनबाद से प्रारम्भिक शिक्षा के बाद बिहटा के शिवम स्कूल से मैट्रिक एवं मनेर के रामनगीना सिंह कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की है।सीपी वर्मा कॉलेज सिमरी से ग्रेजुएशन करने के बाद वर्ष 2017 से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगे। दूसरे प्रयास में इन्हें सफलता मिली है। विकेश का अगला लक्ष्य यूपीएससी में सफलता हासिल करना।

    ये भी पढ़े-नई दिल्ली / आधार से होगा लिंक पहचान पत्र, गलत जानकारी देने वालों को 2 साल की जेल

    जेबा मोबिन- मनेर चारहजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद मोबिन जो पेशे से शिक्षक हैं कि पुत्री जेबा मोबिन ( रौल नम्बर 561864) को 2087वां मेरिट सीरियल रैंक प्राप्त हुआ है।इन्हें आपूर्ति निरीक्षक का पद प्राप्त होगा।जेबा सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है।मनेर के सरकारी गर्ल्स हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा  पास की एवं अपने विद्यालय में टॉप की थी।इसके बाद यहीं के उच्च विद्यालय मनेर से इंटर करने के बाद बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन एवं मास्टर की पढ़ाई पूरी की है। बिना कोचिंग एवं सेल्फ स्टडी से पहले प्रयास में ही बीपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करने वाली जेबा के पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।

    इस खबर को शेयर करे |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad