• Breaking News

    दिल्ली पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी आनंदपाल की प्रेमिका मैडम मिंज भी गिरफ्तार

     

    अपराधी आनंदपाल की प्रेमिकाअनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज


    We News 24»नई दिल्ली 

    अमित मेहलावत की रिपोर्ट  

    नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है. स्पेशल सेल ने  काला जठेड़ी के साथ-साथ  उर्फ मैडम मिंज को भी किया गिरफ्तार  है. आपको बता दे की अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी.

     आनंद पाल के एनकाउंटर  के दौरान अनुराधा राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गई थी. जानकारी के अनुसार, फ़रारी के दौरान लारेंस विश्नोई की मदद से अनुराधा की मुलाकात काला जठेड़ी से हुई. पिछले 9 महीनों से दोनों लिव इन में रह रहे थे. खास बात ये कि अनुराधा के इशारे पर काला जेठेड़ी राजस्थान में जबरन उगाही और कत्ल जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देता रहा है .

    कुख्यात अपराधी आनंदपाल 


    अवैध हथियारों की हेराफेरी में देती थी साथ

    अनुराधा चौधरी साल 2016 में नागौर जिले की एक अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी. इसी के साथ 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था. अनुराधा का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ था. वो गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की सहयोगी भी रही है. अनुराधा अवैध हथियारों की हेराफेरी में आनंदपाल का सहयोग करती थी. अनुराधा पर लूट, किडनैपिंग, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं.

    काला जठेड़ी


    फरारी के दौरान नेपाल गया था जठेड़ी

    काला जठेड़ी साल 2020 में फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद एक बार सिर्फ नेपाल गया था, किसी और देश नहीं गया. काला जठेड़ी, अनुराधा के साथ उत्तराखंड में छिपा हुआ था. वहां से जब दोनों सहारनपुर आए तो पकड़े गए. काला जठेड़ी के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. फ़रारी के दौरान काला जठेड़ी विदेश में नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र के मुंबई, राजस्थान, एमपी में छिपा था.

    लारेंस विश्नोई


    लारेंस विश्नोई के बाद संभाली गैंग की कमान

    काला जठेड़ी पर सात लाख रुपए का इनाम है. दिल्ली के साथ-साथ जठेड़ी पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, लारेंस बिश्नोई गिरोह को पहले थाईलैंड से राजू बसौदी चला रहा था. हरियाणा एसटीएफ ने उसे वहां से डिपोर्ट कर गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले बिश्नोई भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था. यानी अब बिश्नोई गैंग को काला जठेड़ी ही ऑपरेट कर रहा था. बिश्नोई गिरोह रंगदारी, फिरौती, लूट और हत्या की वारदातों को अंजाम देता है. 

    ईस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad