• Breaking News

    ममता बनर्जी को सीएम पद पर बने रहने के लिए उपचुनाव हड़बड़ी ,दिलीप घोष ने ममता पर कसा तंज




    We News 24»कोलकाता, पश्चिम बंगाल

    कोलकाता संवाददाता 


    कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव लंबित हैं और उपचुनाव को लेकर टीएमसी  और बीजेपी आमने-सामने है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  चुनाव आयोग से जल्द उपचुनाव कराने की मांग कर रही हैं, जबकि बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष  ने तंज कसा कि चूंकि ममता बनर्जी खुद सीएम बनी रहना चाहती हैं. इसलिए उन्हें चुनाव की जल्दी है.

    ये भी पढ़े-मध्य प्रदेश की भिंड जेल में बड़ा हादसा, 150 साल पुरानी दीवार गिरने से 22 कैदी बुरी तरह घायल

    दिलीप घोष ने कहा, “कोरोना संक्रमण के कारण लोकल ट्रेन नहीं चला रही हैं, लेकिन चुनाव की जल्दी है. ममता बनर्जी अपना मुख्यमंत्री पद बरकरार रखने के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग कर रही हैं.”दरअसल, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री पद पर लगातार बने रहने के लिए ममता बनर्जी के लिए ये उपचुनाव महत्वपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं थीं. मौजूद समय में वह विधानसभा की सदस्य नहीं हैं. लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना होगा वरना उनकी कुर्सी पर संकट आ सकता है.


    लोकल ट्रेन नहीं चला रही, लेकिन चुनाव की है जल्दी

    शनिवार की सुबह ईकोपार्क का दौरा करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “उपचुनाव होनी चाहिए. मुझे लगता है कि यह नियत समय में चुनाव होंगे. बंगाल में व्यावहारिक रूप से लॉकडाउन चल रहा है. नगर निगम के चुनाव पिछले दो साल नहीं हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री केवल उपचुनाव की बात कर रही हैं. अगर उन्हें लगता है कि स्थिति सामान्य हो गई है, तो प्रतिबंध हटा दें.” बता दें कि विधानसभा उपचुनाव कराने की मांग पर टीएमसी (TMC) का प्रतिनिधिमंडल हाल में चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था और राज्य में जल्द से उपचुनाव कराने की मांग की थी.

    ये भी पढ़े-कश्मीर के नागबेरन इलाके संयुक्त सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया,तलाश अभियान जारी

    सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है लंबित

    पश्चिम बंगाल में खड़दह, समशेरगंज, जंगीपुर, शांतिपुर, भवानीपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लंबित हैं. नंदीग्राम में पराजित होने के बाद सीएम ममता बनर्जी अब भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. हाल में ममता बनर्जी के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर विधानसभा सीट के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह विधानसभा सीट भी रिक्त है. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम भवानीपुर से ही उपचुनाव लड़ेंगी. 

    ईस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad