• Breaking News

    बिक्रम का ये थानेदार है या वर्दी वाला गुंडा? FIR लिखावने वाले फरियादी को देते है गाली

     





    We News 24»पटना,बिहार 

    वशिष्ठ कुमार की  रिपोर्ट 


    पटना/बिक्रम : इनका बस नहीं चलता लेकिन  पुलिस आम पब्लिक के सामने अपने आप को सिंघम समझते  है। बिहार पुलिस की क्या छवि है ये जगजाहिर है .

     ऐसे ही एक पटना जिले के बिक्रम थाना के  दरोगा ऋतुराज का गुंडों वाला रूप सामने आया है  .एक सरकारी कर्मचारी  को थाने में 4 घंटे तक बिठाकर प्रताड़ित किया और  मां-बहन की हजारों गालियां दी। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना ही था कि वह थाने में केस दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर पहुंचा था। पुलिस जब केस दर्ज करने का आवेदन लेने से इंकार कर दी तो पीड़ित सरकारी कर्मी केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ गए। फिर क्या था...उस सरकारी कर्मी को थाने में बिठाकर भारी बेइज्जती की एक सांस में हजारों गालियां दी गयी। विवाद बढ़ता देख और थाने में आत्मदाह की धमकी देने के बाद केस  दर्ज हुआ . क्या इसी को कहते है बिहार बिहार में बहार है नितेश सरकार है आप ही सोचिये की बिहार में किसकी बहार है अपराधी की या पुलिस या जनता  की आगे देखे नितीश बाबु के दरोगा के आचरण 

     

    आज से खुल गया दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2,कोलकता के लिए पहली उड़ान

    दरोगा की वजह से एक बार फिर पटना पुलिस का दामन पर दाग लगा 

    दरअसल ये  पूरा मामला पटना जिले  के बिक्रम का है। बिक्रम थाना में पोस्टेड थानेदार अपनी वर्दी की गर्मी में एक सरकारी मुलाजिम के साथ जिस तरह व्यवहार किया वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शोभा नहीं देता। बताया जाता है कि बिक्रम थाना के मोरियामा गांव के अभय कुमार जो कि बिहार सरकार के कृषि विभाग के सहायक तकनीक प्रबंधक के रूप में हरनौत ब्लॉक में पद स्थापित है। 19 जुलाई को अभय कुमार के घर से उनकी सरकारी टैब के अलावा एक बाइक चोरी हो गई। जब वे केस करने थाना गए तो थानेदार द्वारा उनके साथ बदतमीजी की गई।थाने में 4 घंटे तक बिठाकर बदतमीजी और गाली गलौज किया गया। मां-बहन की हजारों गालियां दी गयी। थानेदार के सामने ही पीड़ित शख्स ने कहा कि मेरे साथ थाने में भारी बेइज्जती और गाली-गलौच की गई है। 4 घंटे तक बिठाकर रखा गया। जब आत्मदाह की धमकी दी तब जाकर केस लिया गया। जिसका वीडियो उनके साथ गए एक व्यक्ति ने बनाया है। अभय कुमार ने बताया कि वह इसकी शिकायत जिलाधिकारी पटना के साथ-साथ वरीय आरक्षी अधीक्षक से भी करेंगे।

    ये भी पढ़े-दिल्ली/कृषि कानूनों के विरोध में आज से जंतर मंतर पर किसानो का विरोध-प्रदर्शन,सुरक्षा बलों की 100 कंपनियां तैनात

    इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतू राज ने बताया कि क्योंकि सरकारी टैब के जुड़ा का मामला है इसलिए उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही थी।वहीं पालीगंज SDPO ने बताया कि पीड़ित का केस दर्ज हो गया है। बिक्रम थानाध्यक्ष द्वारा गाली और दुर्व्यवहार मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसा आरोप है इसकी जांच की जाएगी।


    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad