• Breaking News

    चोरी के आरोप में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा





    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90




    We News 24» मुजफ्फरपुर, बिहार

    उमाशंकर गिरी 


     मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के अहियापुर क्षेत्र के मिल्लत कालोनी में कई घरों में चोरी के आरोप में  एक युवक को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर बिजली के खंभे में बांध दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पिटाई भी की। हालांकि पिटाई के बाद युवक ने चोरी की बात स्वीकार की और उसके निशानदेही पर सामान को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार अहियापुर क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में कई घरों में चोरी कर ली गई। मिल्लत कॉलोनी में रहने वाले लोग बाढ़ का पानी घरों में घुस जाने के कारण अपने घरों को छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं .

    ये भी पढ़े-अब कोर्ट में गरीब असहाय लोगों को न्याय पाने की राह आसान, ,चीफ जस्टिस रमणा ने शुभारंभ की मोबाईल एप


     जिस कारण पूरा मोहल्ले के खाली घरों को चोर निशाना बना रहे है। रविवार की सुबह की घरों में चोरी की छानबीन की गई तो गांव के ही अशरफ नामक युवक पर संदेह जताया गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उससे पूछताछ की गई परंतु वह इस बात को मानने को तैयार नहीं हो रहा था। बाद में उसे मोहल्ले में ही एक बिजली के पोल से बांध दिया गया और लोगों ने पिटाई कर दी। जिसके बाद उसने चोरी की बात को स्वीकार किया और चोरी के संबंध में जानकारी दी।


    ये भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में एक अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा मिलने से मचा हडकंप

     






    जिसपर सामान की बरामदगी की गई और युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में पुलिस गश्ती नहीं होने की वजह से अक्सर चोरी की घटनाएं हो रही है। दूसरी ओर एक युवक को पोल में बांधकर पिटाई की गई और इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लग सकी। अहियापुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रजक ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

    ईस आर्टिकल को शेयर करे .

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad