• Breaking News

    छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए मामले आए




    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24» रिपोर्टिंग / एजेंसी भाषा 

    रायपुर, 25  जनवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 4509 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,00,218 हो गई है।


    ये भी पढ़े-सुबह सवेरे की 10 बड़ी खबरे ,यूएई ने अबू धाबी पर दागी गईं दो बैलिस्टिक मिसाइल


    स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 251 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5155 लोगों ने गृह-पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई है।


    अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 4,509 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 957, दुर्ग से 710, राजनांदगांव से 337, बालोद से 125, बेमेतरा से 62, कबीरधाम से 42, धमतरी से 129, बलौदाबाजार से 54, महासमुंद से 78, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 168, रायगढ़ से 197, कोरबा से 165, जांजगीर—चांपा से 321, मुंगेली से 27, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 48, सरगुजा से 136, कोरिया से 76, सूरजपुर से 79, बलरामपुर से 20, जशपुर से 48, बस्तर से 169, कोंडागांव से 148, दंतेवाड़ा से 50, सुकमा से 55, कांकेर से 175, नारायणपुर से 20 और बीजापुर से 83 मामले आए हैं।

    ये भी पढ़े-बिहटा में ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला की मौत।

    उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,00,218 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,55,398 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 31,074 मरीज उपचाराधीन हैं वहीं राज्य में संक्रमण से 13,746 लोगों की मौत हुई है। इस आर्टिकल को शेयर करे 


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad