• Breaking News

    दिल्ली छतरपुर में चार दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ संपन्न, राम सीता का हुआ विवाह



    चार दिन से चल रहे विश्व शांति महायज्ञ का हुआ समापन 

    हजारों लोग महायज्ञ में शामिल होकर आहुति दिए एवं लोकमंगल एवं शांति की प्रार्थना की 

    इस महायज्ञ में सनातन धर्म के बारे में प्रदर्शनी, गायन, एवं नृत्य के माध्यम से आने वाली पीढ़ियों को जानकारी दी गयी 

    इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल, अधिकारी तथा अनेक मठों के मठाधीश एवं संत उपस्थित हुए


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार 

    नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2022: आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में विश्व शांति और सद्भावना के लिए नमो सद्भावना समिति द्वारा दिल्ली के छतरपुर'आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर', में विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया जो 21 अप्रेल दिन गुरूवार से लेकर आज 24 अप्रेल दिन रविवार तक चला इन चार दिनों देश के विभिन्न जगहों से ऋषि महात्मा आये .



    आज विश्व शांति महायज्ञ के समापन के दी  प्रातःशोभा यात्रा पांचो हवन कुंड में पूर्ण आहुति दिया गया साथ राम सीता का विवाह का आयोजन भी किया गया . विवाह समोरोह के लिए अयोध्या से  महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य आये और उनके उपस्थिति में राम सीता का विवाह सम्प्पन हुआ . 



     एवं शाम को कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महायज्ञ क़े प्रथम दिन सिद्धि -बुद्धि प्रदाता श्री गणेश कल्याण-पुजन, द्धितीय दिवस श्री शिवगामी नटराजन कल्याण-पुजन, तृतीय दिवस श्री वल्ली देवसेना सुब्रमण्येश्वरा स्वामी (कार्तिकेय) कल्याण-पुजा और चतुर्थ दिवस अयोध्यापति श्री सीता राम कल्याण-पुजन उत्सव का आयोजन किया गया।



     इसके साथ प्रत्येक दिन श्री तिरुपति बालाजी के भव्य आरती का आयोजन भी धूमधाम से किया गया। शाम सनातन कवियों के नाम रहा जहाँ, शम्भू शिखरप्रेम किशोर ‘पटाखा’, पद्मिनी शर्मा, डॉ चारू, शिखा, रविकांत,अर्जुन और अन्य कवियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। 

    ये भी पढ़े-छितरौली पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत " किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी " योजना के तहत दी गयी जानकारी।

    अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही श्री मानस दास जी महाराज ‘अयोध्या’ द्वारा भजन संध्या हुआ। सनातन धर्म से सबंधित ज्ञान की बातों को डिस्प्ले के माध्यम से दिखाया जा रहा था, जिससे नई पीढ़ी अपने धर्म और उनसे जुड़ी बातों को जान सकें ।



    नमो सद्भावना समिति द्वारा आयोजित होने वाले विश्वशांति महायज्ञ-2022 के सलाहकार श्रीनिवास गजल ने इस बारे में बताया कि “ भविष्य में ऐसे आयोजन और बड़े स्तर किये जायेंगे एवं सनातन धर्म को आने वाली पीढ़ियों को बताया जायेगा ।“



    राष्ट्र एवं विश्व कल्याण के लिए होने वाले इस महायज्ञ में लगभग 500 से भी अधिक वैदिक पुरोहित,अगम पंडित एवं विभिन्न मठाधीशपति संपूर्ण भारत से आये एवं इस महायज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ आहुति दिए। हजारों की संख्या में लोग इस महायज्ञ में भाग लिए एवं विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना किये।



    नमो सद्भावना समिति के संचालक श्री प्रवेश पाण्डेय ने कहा की,” नमो सद्भावना समिति ऐसे आयोजन देश के प्रत्येक क्षेत्र में करेगी और अगला पड़ाव अयोध्या धाम है जहाँ विश्व शांति महायज्ञ करने का प्रयास है।“  


    समिति के मुख्य कार्यकारी मुरली कृष्णा और सदस्य श्रीमती कोनेरू रमादेवि श्रीधर, श्रीनिवास गजल, प्रवेश पांडेय, विभाकर मिश्र, संदीप कालिया,राजेश सिंह एवं अन्य कार्यकर्त्तागण यज्ञ आयोजन को सफल बनाने हेतु लगातार व्यवस्था पर नज़र रहे। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .



    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad