• Breaking News

    प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ, बिहार राज्य की ओर से प्रारंभिक शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने की तिथि से प्रशिक्षण का लाभ देने की मांग की



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / रईस अहमद 


    पटना: प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ , बिहार प्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री , अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा ,बिहार से प्रारम्भिक शिक्षकों को प्रशिक्षण का लाभ प्रशिक्षण पूर्णता की  इस सम्बंध में संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व प्रदेश महासचिव आनंद कुमार मिश्रा ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि राज्य के पंचायतीराज संस्थानों में प्रारम्भिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा सेवाकालीन प्रशिक्षण के तहत डीएलएड रेगुलर व ओडीएल से प्रशिक्षण कराया गया था । इन  शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण पूर्णता की तिथि से लाभ नहीं देते हुए परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से लाभ दिया गया है। जबकि इस सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा भी कई याचिकाओं में पारित न्यायदेश के आलोक में भी निर्णय दिया जा चुका है ।

    ये भी पढ़े-पूर्णिया में स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में गिरी, 9 की दर्दनाक मौत

       शिक्षा विभाग की मनमानी देखिये तत्कालिक प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री रंजीत कुमार सिंह के द्वारा जारी आदेश पत्रांक-547 दिनाँक-22/06/2020 में CWJC-16165/2019,CWJC-25063/2019,CWJC-3990/2020,CWJC-3748/2020 एवं CWJC-22485/2019 के आदेश के जिक्र करते हुए  निर्णय लेने की बात कही गई  लेकिन आदेश में छल करते हुए सिर्फ एक सत्र(2013-15) ओडीएल मोड के शिक्षकों को वैचारिक लाभ देने का प्रावधान किया गया ।जो न्यायालय के विभिन्न आदेशों का उल्लंघन  ही नही  बल्कि नियमित मोड़  से प्रशिक्षित यथा (2014-16,2015-17,2016-18 )एवं ओडीएल मोड़ सत्र(2016-18) के शिक्षकों के साथ अन्याय  भी है।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर सकरा प्रखंड में एईएस/चमकी बुखार की रोकथाम/रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया

    प्रारम्भिक शिक्षक कल्याण संघ  यथाशीघ्रइसको सुधार करते हुए विरमन तिथि से प्रशिक्षित का लाभ देने की मांग करता है। प्रमुख रूप से मौजूद थे, प्रवीण कुमार रंजन, प्रकाश चंद्र जोशी, ज्योति कुमार रंजन, रामाशंकर कुमार, राहुल रंजन, दिलीप कुमार, अमित कुमार,कौशल पासवान,पंकज कुमार, मुकेश कुमार आदि। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .इस आर्टिकल को शेयर करे 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad