• Breaking News

    बज गयी बिहार नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी,10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में होगा नगरपालिका चुनाव

     


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / अमिताभ मिश्रा 

    पटना: राज्य में नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. चुनाव दो चरणों में कराये जायेंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 अक्तूबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 20 अक्तूबर को होगी. पहले चरण के वोटों की गिनती 12 अक्तूबर और दूसरे चरण के वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी. पहले चरण का नामांकन शनिवार से शुरू हो जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने 261 नगरपालिकाओं में से 224 नगरपालिकाओं में दो चरणों में मतदान कराने की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी. इसके साथ ही राज्य की नगरपालिकाओं में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ दीपक प्रसाद ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

    यह भी पढ़े-महरौली फ्रेंड्स कल्ब :आठ दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन आज

    24 नगरपालिकाओं में छठ बाद चुनाव

    दो चरणों के चुनाव के बाद शेष बचे मधुबनी और सहरसा नगर निगम, 13 नगर परिषदों और नौ नगर पंचायतों का चुनाव छठ पूजा बाद कराया जायेगा. वह तीसरे चरण का चुनाव होगा, जिसकी अधिसूचना अलग से जारी की जायेगी. राज्य की 261 नगरपालिकाओं में से 13 नगरपालिकाओं का कार्यकाल इस वर्ष पूरा नहीं होने से चुनाव बाद में कराया जायेगा.

    Central Vista: 608 करोड़ से एवेन्यू को मिला नया अवतार, जानें PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में सब कुछ

    पहला चरण : 156 नगरपालिकाओं में चुनाव

    पहले चरण में 156 नगरपालिकाओं में चुनाव कराया जायेगा. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत हैं. इसका सूचना का प्रकाशन शनिवार (10 अक्तूबर) होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पहले चरण में प्रत्याशी 19 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 सितंबर को की जायेगी. नाम वापसी के लिए 24-24 सितंबर का समय दिया गया है. प्रत्याशियों को 25 सितंबर को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. पहले चरण का मतदान 10 अक्तूबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी. पहले चरण की मतगणना 12 अक्तूबर को करायी जायेगी.

    सीतामढ़ी जिले में 10 और 20 अक्टूबर को होगी चुनाव 

    सीतामढ़ी जिले के जनकपुर रोड नगर परिषद, बैरगनिया नगर परिषद और बेलसंड नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि सीतामढ़ी नगर निगम में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। आपको बताते चलें कि सीतामढ़ी नगर निगम में मेयर एवं डिप्टी मेयर पद सामान्य कैटेगरी में अन्य के लिए अनारक्षित किया गया है। मतलब किसी भी कैटेगरी के महिला एवं पुरुष उम्मीदवार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं।

    दूसरा चरण : 68 नगरपालिकाओं में चुनाव

    राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दूसरे चरण के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि इस चरण में 68 नगरपालिकाओं में चुनाव कराया जायेगा. इसमें 17 नगर निगम, दो नगर परिषद और 49 नगर पंचायत शामिल है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना 16 सितंबर को जारी होगी. उसी दिन से नामांकन कार्य आरंभ हो जायेगा. दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 25 व 26 सितंबर को होगी. नाम वापसी 27-29 सितंबर तक की जा सकती है. दूसरे चरण के प्रत्याशियों को 30 सितंबर को सिंबल आवंटित कर दिया जायेगा. दूसरे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्तूबर को करायी जायेगी.


    नगरपालिका निर्वाचन संबंधी आंकड़े

    विवरण पहला चरण दूसरा चरण कुल

    जिला 37 23 --

    नगर निगम 00 17 17

    नगर परिषद 68 02 70

    नगर पंचायत 88 49 137

    वार्डों की संख्या 3346 1529 4875

    बूथों की संख्या 6965 7084 14049

    मतदान की तिथि 10 अक्तूबर 20 अक्तूबर

    11452759 कुल मतदाता

    6017882 पुरुष वोटर

    5434455 महिला वोटर

    411 अन्य वोटर

    आप हमेंसे इस माध्यम से भी जुड़ सकते है 

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad