• Breaking News

    रेलवे बना रहा है लोगो को बेवकूफ ।15515 / 15516 के समय को एक जैसा कर दे तो बचेगा डेढ़ घंटा

    रेलवे बना रहा है लोगो को बेवकूफ ।15515 / 15516 के समय को एक जैसा कर दे  तो बचेगा  डेढ़ घंटा


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90

    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital»रिपोर्टिंग सूत्र  / दीपक कुमार  

    सीतामढ़ी : रक्सौल - सीतामढ़ी - दानापुर - सीतामढ़ी - रक्सौल ट्रेन नम्बर 15515 / 15516 के सफर के समय और पटना जंक्शन तक पहुँच को लेकर लगातार रेलवे का ध्यान आकृष्ट करने पर भी कोई कारवाई या सुनवाई नहीं है। यह कहते हुए केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने क्षोभ प्रकट करते हुए बताया कि रक्सौल व दानापुर से ट्रेन चलाने का गलत समय, पूरे सफर में यात्रियों के समय की बर्बादी तथा 15515, रक्सौल से दानापुर व 15516 दानापुर से रक्सौल दोनों के सफर के समय में बहुत ज्यादा अन्तर है। 

    दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के पढ़ें 10 कबूलनामे

    15515 रक्सौल से आदापुर के सफर में 14 मिनट, सीतामढ़ी से डुमरा के सफर में 9 मिनट, मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के सफर में 65 मिनट लगते हैं, परन्तु 15516 में आदापुर से रक्सौल में 46 मिनट, डुमरा से सीतामढ़ी में 15 मिनट, हाजीपुर से मुजफ्फरपुर में 95 मिनट क्यों ?

    यह भी पढ़े- दिल्ली नगर निगम चुनाव 2048 नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा नामांकनआया नगर वार्ड में

    वहीं 15516 मुजफ्फरपुर से न्यू रून्नी सैदपुर के सफर में 24 मिनट, पाटलीपुत्र से हाजीपुर के सफर में 43 मिनट, दानापुर से पाटलीपुत्र के सफर में 15 मिनट लगते हैं, परन्तु 15515 में  न्यू रून्नी सैदपुर से मुजफ्फरपुर में 55 मिनट, हाजीपुर से पाटलीपुत्र में 80 मिनट, पाटलीपुत्र से दानापुर में 28 मिनट क्यों ?


    15515 और 15516 के जिन स्टेशनों के बीच ज्यादा अन्तर है, वह रेलवे के द्वारा दिए गए समयानुसार संचालित है, जो यात्रियों के सुविधा और कीमती समय के साथ ठगी है। इन अंतरों को अविलम्ब सही किया जाना चाहिए। 

    यह भी पढ़े-आज हो गयी दुनिया की आबादी 8 अरब ,अगले साल आबादी में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत

      जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि अगर हम रेलवे द्वारा मेमू ट्रेन की औसत स्पीड 50 कि० मी० प्रति घण्टे की बात करें तो उस अनुसार भी रक्सौल से दानापुर के सफर का समय 4 घण्टे 30 मिनट या सीतामढ़ी से दानापुर का समय 3 घण्टे से ज्यादा नहीं होना चाहिए। जबकि रेलवे द्वारा इस ट्रैक की स्पीड 110 कि० मी० प्रति घण्टे तय की गई है, फिर भी किस योजना के तहत सफर का समय लम्बा कर दिया जाता है, वह समझ से परे है ? जबकि हमारे प्रधानमंत्री ने हमेशा स्पीड की बात की है और समय की बचत से विकास को जोड़ा है। 


    रेलवे ट्रेन को पटना जंक्शन तक लेकर जाए, साथ ही 15515 रक्सौल से सुबह 05:00 बजे खुले और दानापुर से संध्या 18:00 बजे खुले ताकि ट्रेन की पूरी उपयोगिता यात्रियों को मिले और अधिक से अधिक यात्री ट्रेन पर सफर कर सकें। इसके अलावा 05595 / 05596,  05265 / 05266 ट्रेनों के सफर के समय को भी कम से कम औसत स्पीड के अनुसार अविलम्ब ठीक किया जाए, चूँकि यात्रियों के समय की भी कीमत है।

    आप हमें से इस माध्यम से भी जुड़ सकते है 

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/
    .com/img/a/
    विज्ञापन 

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad