• Breaking News

    मुंबई एलटीटी--गोरखपुर एक्सप्रेस में लगी आग, हादसे में सभी लोग सुरक्षित

    मुंबई एलटीटी--गोरखपुर एक्सप्रेस में लगी आग, हादसे में सभी लोग सुरक्षित






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र  / अनिल पाटिल 

    मुंबई:- से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन मुंबई से चली थी और महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास पहुंची थी. इसी बीच गोदान (मुंबई एलटीटी--गोरखपुर) एक्सप्रेस के आखिर में लगेज बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही एहतियात के तौर पर ट्रेन के बाकी हिस्से को लगेज डिब्बे से अलग कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पूरी घटना दोपहर तीन बजे की है. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है.



    ये खबर भी पढ़े-सीतामढी में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद



    हादसे में सभी सुरक्षित

    गोदान एक्सप्रेस मुंबई और गोरखपुर के बीच चलती है। होली के चलते इन दिनों बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं. इस बीच आग लगने की खबर से लोगों में दहशत देखी गई. गनीमत रही कि किसी भी यात्री बोगी में आग नहीं लगी और इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अगर यात्री बोगी में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और रेलवे कर्मचारी भी राहत कार्य में जुट गये.


    ये खबर भी पढ़े-जाने दिल्ली शराब नीति में कैसे लगा भ्रष्टाचार का आरोप कैसे शुरू की गई जांच ? अब तक कितने लोग गिरफ्तार


    पहले भी हो चुका है ये हादसा

    इससे पहले हाल ही में राजस्थान के अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया था. यहां साबरमती से अजमेर होते हुए आगरा कैंट जा रही ट्रेन संख्या 12548 साबरमती-आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ. रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और दो ट्रेनों का रूट बदल दिया है. 

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad