• Breaking News

    सीतामढ़ी:प्रशासन और नेताओ ने नागरिको से दैनिक जीवन में आने की अपील की

    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 

    [कैमरामैन पवन साह के साथ रिपोर्टर संजू गुप्ता ]
    एडिटर दीपक कुमार 

    सीतामढ़ी :दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प के बाद शहर में प्रशासन के चाक चौबंद के कारण धीरे -धीरे शान्ति व्यवस्था पटरी पर आ रही है |इस हादसे के बाद से ही सीतामढ़ी के जिलाधिकारी डॉ रंजित कुमार सिंह खुद ही पुलिस कर्मी के साथ सीतामढ़ी शहर के हर गतिविधियों पर नजर रख रहे है | 


     शहर में सर्वदलीय बैठक किया गया 


    वही शहर में सर्वदलीय बैठक किया गया हे उस बैठक में सभी राजनीती दल के नेता ने शांति व सौहार्द के लिए सामूहिक व व्यक्तिगत स्तर पर पहल शुरू कर दी। स्थानीय नागरिको से चंद स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से परहेज करते हुए सामान्य जीवन को पटरी पर लाने की अपील कीऔर जो लोग ऐसे उपद्रवी तत्वों में शामिल है उसे पहचान कर  समाज से बाहर करे |

    ये भी पढ़े :-शर्मसार हुआ सीतामढ़ी:समाजिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश

     सीतामढ़ी पूर्व सांसद नवल किशोर राय 


    नवल किशोर राय ने कहा ये घटना मां जानकी की धरती को शर्मशार करने वाली है। और हिंसा  का समाज में कोई स्थान नहीं है। शांति स्थापना के लिए समाज से वैमनस्यता को सदा के लिए दूर करने की जरूरत है। अफवाहों से बचने की जरूरत है। ऐसी घटनाओं में गरीबों की अधिक तबाही होती है। रोजी रोटी प्रभावित होता है। दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे को सहयोग कर समाज में सदभाव बनाएं रखें।

     सभी पमुख दल के नेता 


    कांग्रेस जिलाध्यक्ष,विमल शुक्ला : ने लोगों को अराज तत्वों की अफवाहों से बचने की जरूरत है। किसी प्रकार की उपद्रवी सूचना प्रशासन, गणमान्य व राजनीतिक प्रतिनिधि को देने का आग्रह करते अपील की कि अमन चैन से जीने के लिए शांति सौहार्द समाज में लाने की जरूरत है। दोनों समुदाय के लोगों को एक दूसरे को सहयोग व सदभाव के साथ ही समाज को लेकर

    राजद  जिलाध्यक्ष शफीक खांन ने : कहा की घटना शर्मशार करने वाली है। 
    अफवाह पर लगाम लगाने के साथ ही दोनों ही पक्षों के साथ बैठकर उनके दुख व तकलीफ को जानकर आगे के लिए शांति का रास्ता प्रशस्त करना होगा। इस प्रकार की घटना में गरीब व आमजन की ही सबसे बड़ी हानी होती है। हमेशा के लिए शांति स्थापना के लिए समाज से वैमनस्यता को सदा के लिए दूर करने की जरूरत है।

    जदयू जिलाध्यक्ष राणा रंधीरशिंह चौहान :ने कहा की घटना के बाद सीतामढ़ी के सभी राजनीतिक दलों द्वारा शांति व सौहार्द का माहौल बनाने के लिए किया जा रहा प्रयास प्रेरणादायक है। सभी लोगों ने मिलकर जो पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में आने की अपील की। लोगों से आपसी वैमनस्यता भूलकर सामाजिक सौहार्द के लिए पहल करने का आग्रह किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad