• Breaking News

    पटना:बिहार प्रदेश खरवार जनजाति आदिवासी ,जन-आन्दोलन महा धरना


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/पटना 
    रिपोर्टर/सुजीत कुमार भारती 
    बिहार प्रदेश खरवार जनजाति ( आदवासी) के सदस्यो को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए ,जन-आन्दोलन महा धरना

    ये भी पढ़े :-सीतामढ़ी:आंगनबाड़ी:सेविकाये 5 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल
    खरवार समाज द्वारा दुसरा दिन भी धरना जारी रहा जिसमे सैकड़ो लोग सामिल रहे , रामनारायण खरवार कल्याण समिति के राष्द्रीय अध्यक्ष क्षी संतोष खरवार ने स्पष्ट कहा कि बिहार सरकार द्वारा मनमानि किया जा रहा हैं।

    ये भी पढ़े;-झारखण्ड:गढ़वा गुस्साए शिक्षक बोले नेताओं को जूते की माला पहनाएंगे
    जिसके कारण , बिहार के  खरवार समाज विकास योजनाऔं से कोषो दुर हैं,  अजादी के वाद भी यह समाज  क्षिक्षा से बनचित हैं। क्षी खरवार ने बिहार सरकार से नृजातिय अध्यन रिर्पोट 2011 लागू नही हो जाता तब तक  आन्दोलन चलता रहेगा,  वही प्रखण्ड-अध्यक्ष,वैशाली,के मिन्टू खरवार ने कहा अधिकार नही तो मतदान नही।

    ये भी पढ़े;-सीतामढ़ी:46 वां जिला स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित होगें कई खेल कूद प्रतियोगिता
    धरना मे सामिल सदष्यो मे समिति के राष्द्रीय प्रवक्त अरुण खरवार, राष्द्रीय अध्यक्ष संतोष खरवार, ललन खरवार , बैधनाथ सिंह, सुरेश चन्द्र सिन्हा, सुजीत ,रवि, विजय, सुमित , संजय, प्रो0 चन्दन खरवार, राजेश खरवार, शंकर खरवार ,आदिवासी

    \Posted By:राहुल कुमार 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad