• Breaking News

    बिहार के आरा में अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन


    WAORS हिंदी न्यूज डेस्क »बिहार  आरा 
    ब्यूरो संवादाता राजकुमार 
    बिहार :के आरा के रमना मैदान में अंबेडकर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य समेत सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। महागठबंधन के सभी विधायक एवं पूर्व विधायक मौके पर मौजूद रहे ।

    यह भी पढ़े :सीतामढ़ी DM:मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिप्रिय तरीके से होगा,आचार संहिता के अब तक कुल 49 मामले दर्ज

     डॉक्टर अजीत कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भारत के निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अहम योगदान रहा है। उनके पीएचडी थिसिस पर आरबीआई का गठन किया गया , श्रमिकों के लिए उन्होंने काम करने का घंटा सुनिश्चित किया ,

    यह भी पढ़े :सतुआनी पर्व को लोग भूलते जा रहे है ,आइये जानते है क्या है इस पर्व की महत्वता

    औरतों को उनके पिता में पुत्र के समान अधिकार दिलाने का काम किया और एक पुत्री को भी पुत्र के समानांतर हर प्रकार के व्यवस्था एवं अधिकार मिले इसकी लड़ाई उन्होंने लड़ी और उन्होंने सुनिश्चित किया पूंजीपति हो या मजदूर सबको समान वोट देने का अधिकार मिले। आयोजन में छात्र संगठन आइसा, भाकपा माले , महागठबंधन समेत तमाम लोग उपस्थित रहे और उन सभी ने मिलकर सभा को संबोधित किया।

    कुनाल कुमारद्वारा किया  गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad