• Breaking News

    सीतामढ़ी:लोकसभा चुनाव सिट से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद


    We News24  Hindi »बिहार सीतामढ़ी 
    ब्यूरो संवाददाता रौशन कुमार साह 

    सीतामढ़ी : लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी चुनाव की प्रक्रिया के तहत शनिवार को हुई नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी में विभिन्न कारणों से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद कर दिया गया है। 
    जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है उनमें भारतीय गरीब मजदूर पार्टी के राम विलास महतो, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी के राम निरंजन राय व राष्ट्रवादी क्रांति दल की गायत्री देवी के नाम शामिल है। 

    यह भी पढ़े :देखे तरबूज की खेती कर रहे किसान फसल की नई बीमारी से परेशान ,जानिए किसानो की जुबानी उनकी वर्वादी की कहानी


    जबकि जदयू के सुनील कुमार पिटू, राजद के अर्जुन राय, बसपा के जसीम अहमद, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के राज किशोर प्रसाद, आम आदमी पार्टी के डॉ. रघुनाथ कुमार, किसान पार्टी ऑफ इंडिया के मोहन साह, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक के ब्रज किशोर झा, भारतीय मित्र पार्टी के रवींद्र कुमार चंद्र, बज्जिकांचल विकास पार्टी के सुरेंद्र कुमार, निर्दलीय ठाकुर चंदन कुमार सिंह, विनोद साह, चंद्रिका प्रसाद, अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी, महेशनंदन सिंह, रमेश कुमार मिश्र, जाह्नवी, जुनैद खान, नंद किशोर गुप्ता, लाल बाबू पासवान, धर्मेंद्र कुमार व शशि कुमार सिंह समेत 21 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र वैद्य पाया गया है।

    यह भी पढ़े :वैशाली :ये हैं बिहार के बेहतर स्वास्थ्य सेवा की डर्टी पिक्चर, जो बयां कर रही है की असल हालत जो कभी खुलती ही नहीं है



     इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है। बताते चलें कि छह मई को होने वाले मतदान के लिए 10 से 18 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया हुई। इसके तहत 12 दलीय और 12 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें तीन दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब मैदान में नौ दलीय और 12 निर्दलीय प्रत्याशी है। 22 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशी अब 22 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 6 मई को मतदान और जबकि 23 मई को मतगणना होगी। चुनाव की प्रक्रिया का विधिवत समापन 27 मई को होगा।


    रोहित कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad