• Breaking News

    पूर्व एमएलसी का घर बम से उड़ाने वाले दो नक्सलि गिरफ्तार


    We News24 Hindi »गया बिहार     
    ब्यूरो संवाददाता श्याम साह की रिपोर्ट 
    गया :सीआरपीएफ की 159 बटालियन ने शनिवार की रात पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के घर उड़ाने के मामले में दो नामजद नक्सलियों को इमामगंज थाना क्षेत्र में पकरीगुरिया पंचायत के गौराडावर गाव से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पूछताछ के बाद डुमरिया थाने को सौंप दिया। वहां से दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें कि इस मामले में डुमरिया थाना क्षेत्र से बीते माह पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें गिरिजा पासवान, रंजीत पासवान व टुनटुन सिंह भोक्ता समेत अन्य दो शामिल हैं।


    ये भी पढ़े :सीतामढ़ी शहर में प्रवेश किया बाढ़ का पानी

    इमामगंज सीआरपीएफ कैंप के कमाडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधिबीघा गाव निवासी पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर को नक्सलियों ने 27 मार्च की रात विस्फोट कर उड़ा दिया था। इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें हरेंद्र सिंह भोक्ता और कमलेश सिंह समेत 27 को नामजद आरोपित बनाया गया था। गिरफ्तार दोनों डुमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोंकना के रहने वाले हैं। ये दोनों छकरबंधा थाने में बीते वर्ष दर्ज नक्सली कांड में भी नामजद हैं। पूछताछ में दोनों ने पूर्व एमएलसी का घर उड़ाने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। साथ ही कई राज भी उगले हैं।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad