• Breaking News

    सुनिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी आपके सुशासन वाले राज्य में महिला खुले में शौच करने को मजबूर .VIDEO

    We News 24 Hindi »वैशाली’लालगंज
    ब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट

    वैशाली: जिले के लालगंज में खुले में शौच करने को महिला है मजबूर वैसे तो  केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने जनकल्याण योजना को लेकर वाह वाही तो खूब लुटते है पर हकीकत की तस्वीर कुछ और है ऐसे ही नितीश कुमार के दावो का पोल खोल रही है राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के पुरखौली पंचायत यंहा लोगो के घर में अभी तक शौचालय निर्माण नहीं हुआ है |

    VIDEO

     जिससे इस प्रखंड के वार्ड नंबर 9 के लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा है इनकी घर की महिलाओं को दुसरे के खेतो में शौच करने के लिए जाती है कई बार तो खेत मालिक द्वारा इनको महिला पुरुष को भगा दिया जाता है |जब बेचारे गरीब गुरबा अपनी परेशानी को लेकर  मुखिया और वार्ड सदस्य के पास जाते है तो वार्ड सदस्य रंजन कुमार ने कहा ये सुविधा फ्री में नहीं मिलता है |

    ये भी पढ़े :पटना जिलाधिकारी ने छठ महापर्व पर 91घाटों की सफाई का दिया निर्देश

    इसके लिए पैसे देने होंगे शौचालय के तिन हजार और आवास के लिए तिस हजार जबकि हकीकत यह है कि प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ पूरी तरह मुफ्त मिलना है। शौचालय निर्माण योजना (Shauchalay Nirman Yojana) के तहत सभी घरों में शौचालय होना अनिवार्य हैं इसके लिए सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है | पर प्रधानमंत्री आवास योजना और  शौचालय निर्माण योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से मुखिया और वार्ड सदस्य द्वारा 30 हजार से 50 हजार रुपयेकी मांग की जा रही है |  आगे की बात ग्रामीणों के जुबानी सुने 

    अविनाश कुमार द्वरा किया गया पोस्ट



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad