• Breaking News

    वैशाली भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में बीचबचाव करने पहुंचा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

    We News 24 Hindi »वैशाली,लालगंजब्यूरो संवाददाता नागमणि की रिपोर्ट 

    वैशाली ;लालगंज प्रखंड के कारताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में शनिवार की सुबह पूर्व के भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में बीचबचाव करने पहुंचा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.


     मिली जानकारी के अनुसार दीपनन्दन राय और विशुनदेव राय के बीच पूर्व के जमिनी विवाद को लेकर दिनों के बीच झगड़ा हो रहा था.दोनों एक दूसरे के जान लेने को उतारू थे.इसी बीच पडोस के ही विधासागर राय बीचबचाव करने पहुंचे जिसपर दीपनन्दन राय ने धारदार हथियार से गर्दन सहित शरीर के तीन अलग अलग  जगहो पर काट डाला.जिससे विधासगर गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे परिजनों ने आनन फानन में हाजीपुर के सदर अस्प्ताल ले जाया गया.जहां डॉ ने स्थिति गंभीर स्थिति देख पटना रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है.


    इस घटना के बाद कुछ लोगो ने कमरे में सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे परिवार को बंद कर दिया.वही घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए और दीपनन्दन राय सहित उसके पूरे परिवार को घर के चारो तरफ से घेरकर और उसे जान से मारने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग उतारू हो गए.घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज,  करताहा,भगवानपुर,सराय पटेढ़ी बेलसर,वैशाली की थाने पुलिस पहुंची और शांति व्यवस्था बनाए रखा.जिसके वावजूद भी तनाव कायम था.


    जहां जानकारी मिलते ही डीएसपी राघव दयाल,सदर एसडीओ राहुल प्रियदर्शी,अंचलाधिकारी संतोष कुमाए सिंह,वीडियो राधारमण मुरारी इत्यादि पूरी पुलिश छावनी में तब्दील हो गया.वही बीच बीच मे कुछ लोगो द्वारा पीड़ित की अफवाह को लेकर जमकर हंगामा को लेकर तनाव बढ़ जा रहा था.काफी जद्दोजहद के बाद पुलिश प्रसाशन ने घर मे कैद आरोपित समेत पांच घर मे कैद लोगों को निकालकर सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया.

    वही मौके पर उपस्थित एसडीओ राहुल प्रियदर्शी और डीएसपी राघव दयाल समेत पुलिश ने उक्त गांव के चारो तरफ गस्त भी किया.इसकी जानकारी देते राघव दयाल डीएसपी ने बताया की पीड़ित इलाज अवस्था मे है.इलाज चल रहा है.आरोपितों को जेल भेजा जाएगा.और दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad