• Breaking News

    दिल्ली की वायु गुणवता फिर से खराब ,आज और कल छिटपुट वर्षा की संभावना

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
     ब्यूरो संवाददाता अमित मेहलावत की रिपोर्ट  

    दिल्ली: में वायु प्रदूषण मंगलवार को भी खराब स्तर पर बना रहा। सोमवार की तुलना में इसमें 18 अंकों की बढ़ोतरी हुई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 से बढ़कर 270 पहुंच गया।

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 
     है जो पर्याप्त वर्षा होने पर AQI में और सुधार कर सकती है। बुधवार को हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार आएगा, लेकिन बृहस्पतिवार को एक बार फिर खराबी आने का अंदेशा है।



    ये भी पढ़े :दिल्ली:पुलिस एफआईआर दर्ज करने में उर्दू और फारसी शब्दों का प्रयोग क्यों करती है,दिल्ली हाईकोर्ट


    उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का कहना है कि प्रदूषण न छंटने की बड़ी वजह हवा की धीमी गति व मिक्सिंग हाइट (वह ऊंचाई, जहां तक धरती से उठने वाली हवाएं पहुंचती हैं) का नीचे होना है। 

    ये भी पढ़े :बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार के विरुद्ध ,उपेन्द्र कुशवाहा का आमरण अनशन




    दिल्ली में हवाएं दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। वहीं, मिक्सिंग हाइट मानक छह किमी की जगह दो किमी के आसपास बना हुआ है। थोड़ी सहूलियत पराली के धुएं के दिल्ली न पहुंचने से मिल रही है।

    रौशनी कुमारी  द्वारा  किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad