• Breaking News

    दिल्ली :में हवा की रफ्तार से कम हुआ प्रदूषण

    We News 24 Hindi »नई दिल्ली
    अमित मेहलावत की रिपोर्ट  

    दिल्ली :में हवा की रफ्तार से कम हुआ प्रदूषण, 26 को बारिश के आसार
    राजधानी दिल्ली में शनिवार को तेज हवाएं चलने की वजह से प्रदूषण के स्तर में शुक्रवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई।

    ये भी पढ़े :उत्तर प्रदेश : CM योगी से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

    पराली का योगदान 7 फीसदी रहा
    सफर के मुताबिक शुक्रवार को पराली जलने की सिर्फ 64 घटनाएं सामने आईं और प्रदूषण में पराली का योगदान 7 फीसदी रहा। रविवार को इसके घटकर 6 फीसदी तक आने का अनुमान है। रविवार को हवा की रफ्तार बढ़कर 15 किलोमीटर तक रहने का अनुमान है। इससे प्रदूषण से राहत मिलेगी लेकिन सोमवार को हवा की रफ्तार घटकर 8 किलोमीटर तक आने का अनुमान है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता थोड़ी खराब हो सकती है। मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है। ऐसे में वायू गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है।        

     ये भी पढ़े : Maharashtra Government Live Updates: सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के वकील मुकुल रोहतगी की दलील ठुकराई. हाईकोर्ट की बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट आने पर उठाया था सवाल.

    इन इलाकों में खराब रही हवा

    केंद्र  एक्यूआई

    • लोधी रोड 235
    • दिल्ली विश्वविद्यालय 228
    • दिल्ली हवाईअड्डे 255
    • मथुरा रोड 253
    • आयानगर 243
    • आई आई टी 266
    • चांदनी चौक 328
    • नोयडा 201
    • गुरुग्राम 269
    • पूसा 225
    • आनंद विहार 342


    प्रियंका जयसवाल द्वारा किया गया पोस्ट 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad