• Breaking News

    SITAMARHI:पुलिस थानों में महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित हो

    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी,बिहार
     संवाददाता सुनील कुमार  

    सीतामढ़ी :राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या चंद्रमुखी देवी ने समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर जिले में महिला सशक्तिकरण एवम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षा किया।

     उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत चलाये जा रहे कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण की योजनाओ यथा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, निर्भया फंड योजना आदि को भी धरातल पर उतारे ताकि जिले की महिलाएं अधिक से अधिक सशक्त हो सके। उन्होंने जिले में वन स्टॉप सेंटर के लिए सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

     
    पुलिस थानों में महिलाओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, दहेह प्रथा, बाल विवाह,घरेलू अत्याचार आदि का भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जीविका द्वारा जिले में किये  कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित वस्तुओ के लिए सहजता के साथ बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करवाये। सूक्ष्म वित्त पोषण, जीविकोपार्जन, कौशल विकास एवम नियोजन,स्वास्थ्य,पोषण एवम स्वच्छता आदि के क्षेत्र में जीविका द्वारा किये गए कार्यो के संबंध में डीपीएम जीविका द्वारा विस्तार से  जानकारी दी गई।

    शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री साइकिल योजना,पोशाक योजना,नैपकिन योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि योजनाओ  के क्रियान्वयन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। जिले में  मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना, विधवा पेंशन योजना सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो पर सहायक निर्देशक निजु राम ने विन्दुवार जानकारी दी।

    प्रबंधक डीआरसीसी ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 1119 महिलाओ,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना अंतर्गत 7270 एवम कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत 10189 महिलाओ को अबतक लाभान्वित किया गया है। महिला आयोग की सदस्या ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तार से जानकारी प्राप्त किया।

    उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमो से संबंधित लाभुको तक पहुचाए ताकि ससमय उन तक योजनाओ का लाभ पहुँच सके।दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महिला हेल्पलाइन सह सखी वन स्टॉप सेंटर का भी निरीक्षण किया,साथ ही सदर अस्पताल पहुचकर महिला प्रसूति वार्ड,कंगारू मदर सेंटर सहित सभी वार्डो का भी निरीक्षण किया। उक्त बैठक में एसपी अनिल कुमार,डीडीसी प्रभात कुमार,सिविल सर्जन सीतामढ़ी,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस,डीपीएम जीविका सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad