• Breaking News

    GOPALGANJ:कुख्यात अपराधी को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला ,वारदात से सनसनी

    We News 24 Hindi »गोपालगंज,बिहार
     संवाददाता दीपक कुमार गुप्ता 

    गोपालगंज : शहर में शनिवार की दोपहर हत्या की वारदात से सनसनी मच गई। मीरगंज स्थित हथुआ रेलवे स्टेशन परिसर के पास रैक प्वांइट पर सिवान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कुख्यात अपराधी राजकुमार शर्मा को गोलियों से भून दिया गया। दो बाइक से आए चार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। कई गोलियां लगने से राजकुमार शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस छानबीन के लिए पहुंच गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

    यह भी पढ़ें-KATHMANDU: से तीन आई एस आई के आतंकवादि गिरफ्तार ,नेपाल भारत बोर्डर पर बढ़ी चौकसी

    राजकुमार शर्मा के नाम कई संगीन मामले हैं दर्ज
    राजकुमार शर्मा पर सिवान के कई थानों में दो दर्जन से अधिक लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि मृतक कुछ दिनों से रैक प्वांइट पर गिट्टी का धंधा करने लगा था। मृतक गैंगस्टर का नाम राजकुमार शर्मा है, बताया जा रहा कि यह घटना वर्चस्व को लेकर हुई है।

    यह भी पढ़ें-BIKRAM:द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चिकित्सा शिविर में 500 मरीजों का हुआ निशुल्क ईलाज

    रैक प्वाइंट को लेकर चल रहा था विवाद
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीरगंज में रैक प्वाइंट को लेकर राजकुमार का किसी से विवाद चल रहा था। शनिवार की दोपहर उसी स्थान पर राजकुमार को दो बाइक से आए चार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई।

    ये भी पढ़े-VAISHALI:प्रशिक्षु महिला आईएएस अधिकारी-प्रभार सीओ वीडियो ने समाजसेवी से किया दुर्व्यवहार.जेल भेजने की दी धमकी

    जमानत पर छूटकर गाया था बाहर
    बताया जाता है कि राजकुमार शर्मा सिवान के मुफस्सिल थाना के रामपुर गांव का रहने वाला था। उस पर सिवान के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या से लेकर कई संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही वे बेल पर छूटकर जेल से बाहर आया था। कुछ दिनों से अपराध को छोड़ रैक प्वांइट पर गिट्टी का धंधा करने लगा था। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया हत्या वर्चस्व को लेकर की गई प्रतीत होती है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अारोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad