कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर,प्लाजमा थेरेपी के नतीजे आए सकारात्मक
We News 24 Hindi »दिल्ली/राज्य
NCR/ब्यूरो संवाददाता कविता चौधरी
नई दिल्ली : कोरोना के इलाज में दिल्ली को बड़ी सफलता मिली है। यहां प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल हुआ, जिसके नतीजे सकारात्मक आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि प्लाजमा थेरेपी के नतीजे काफी अच्छे आए हैं।
NCR/ब्यूरो संवाददाता कविता चौधरी
ये भी पढ़े-दक्षिण दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों में मिला कोरोना.ईलाका पूरी तरह सील
केजरीवाल ने औपचारिक ऐलान करते हुए बताया कि केंद्र सरकार की इजाजत के बाद हमने प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल किया था, हमने 4 मरीजों पर इसका ट्रायल किया था, उसके नतीजे काफी अच्छे आये है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कुछ और मरीजों पर ट्रायल किया जाएगा। प्लाज्मा थेरेपी से हमें उम्मीद की किरण नजर आ रही है। सीएम ने कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों से अपील की है कि वे आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें।
ये भी पढ़े-राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनों को साकार करती मुखिया गीता गुप्ता
डॉक्टर एसके सरीन ने कहा कि कोरोना बीमारी के 3 चरण होते हैं। पहले चरण में कोरोना वायरस शरीर में प्रवेश करता है। दूसरे चरण में वायरस फेफड़ों पर अटैक करता है। तीसरे चरण में ऑर्गेन्स फेल होने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़े-राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर ,PM मोदी ने पंचायतों के सरपंचों और अध्यक्षों को कही ये अहम बाते
क्या होती है प्लाज्मा थेरेपी?
प्लाज्मा थेरेपी में संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के रक्त से प्लाज्मा निकालना पड़ता है। ऐसे लोगों में एंटीबॉडीज की अच्छी मात्रा होने की संभावना रहती है। प्लाज्मा लेकर संक्रमित मरीज में इसे चढ़ाना होता है। प्लाज्मा की खुराक के साथ ही जारी दवाओं के कारण मरीज में प्रतिरोधकता बनने लगती है और वह संक्रमण से तेजी से ठीक हो जाता है।
Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।
