• Breaking News

    बिहार पुलिस का बना मिशाल,सड़क हादसे मे मोटर साइकिल सवार जख्मी को अपनी गाड़ी से पहुँचाया हॉस्पिटल


    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य
    पटना/ब्यूरो संवाददाता वशिष्ठ कुमार की रिपोर्ट 

    पटना:कौन कहता है की बिहार पुलिस मानवीयता नहीं दिखाती, बिहार पुलिस की आज मानवीय चेहरा उस समय दिखाई दिया जब एक युवक सड़क हादसे मे गम्भीर रूप से जख्मी अवस्था मे एंबुलेंस की इंतजार मे सड़क पड़ा कराह रहा था इसी बीच पालीगंज  पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बुरी तरह से दर्द से  कराह रहे युवक सबसे पहले मेरे सुझाव पर  अपने गाड़ी मे लादकर  अनुमण्डल अस्पताल ईलाज के लिए पहुँचा कर मानवीय कर्तव्य को निभाकर एक नजीर पेश किया। 

    ये भी पढ़े -VIDEO:नौबतपुर के चिरौरा गांव में बिक्रम बिधायक ने किया गरीबो के बीच रासन सामग्री का वितरण।

           जी हा यह घटना घटित हुआ पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय थाने क्षेत्र के धरहरा गाँव के पास स्थित तीखा मोड पास पटना  की ओर से पालीगंज आ रहा तेजगति से  एक  मोटर साइकिल सवार युवक खुद बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें मोटर साइकिल सवार उस गम्भीर रूप जख्मी हो गया। वही लॉक डाउन  के दौरान हुई  इस घटना की तत्काल सूचना के बाद तत्काल घटना स्थल पर  पहुँची पालीगंज थाने की पुलिस की दिखा  मानवीय चेहरा,। 

    पुलिस ने एंबुलेंस मे हो रही देरी को देखते हुए इस सड़क हादसे मे बुरी तरह से कराह रहा जख्मी युवक को अपने पुलिस गाड़ी मे स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से अपने गाड़ी मे तत्काल लादकर पालीगंज  अनुमण्डल अस्पताल भेज कर अपनी मानवीय छवि पेश करते हुए एक नजीर पेस किया। जोकि कबीले तारीफ है। जहा डाक्टरों ने गम्भीर  रूप से जख्मी युवक प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए पटना PMCH अस्पताल मे भेज दिया। 

    युवक कौन और  कहा का है अभी पहचान नहीं हो सकी है। क्योंकी युवक की हालत जख्मी होने धीरे धीरे बिगड़ रहो थी इस कारण वह बोलने मे असमर्थ था। पुलिस उसकी मोटर साइकिल और मोबाइल के साथ नगद रूपए थे उसे अपने पास सुरक्षित रखे हुए है जिसे युवक के परिजनों को सौप देगी।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने Mobile में save करके इस नंबर पर Missed Call करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें।

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad