• Breaking News

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों कोरोना के 1320 नये मामले, 761 की मौत



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली /NCR

    आरती गुप्ता की रिपोर्ट।


    नई दिल्ली: 07 जून - राजधानी में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1320 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 27 हजार से अधिक गया और इस दौरान 53 मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 761 हो गई है। 

    ये भी पढ़े-बिहार में 147 नए संक्रमित, कुल संख्या हुई 4915

     स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1320 मामले आए और कुल संख्या 27,654 पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायरस से 10664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 349 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल 16229 मामले सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि कल तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 708 थी और आज 53 मौत के आंकड़े आयें जबकि ज्यादातर मौत के आंकड़े पहले के हैं।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर में अवैध हथियारों की फ़ैक्टरी का पर्दाफ़ाश,भारी मात्रा में बन्दुक और विस्फोटक बरामद 



    दिल्ली  में  पिछले 24 घंटों में नये संक्रमितों का विवरण
    मध्य दिल्ली 184,साउथ ईस्ट दिल्ली 130,पश्चिम दिल्ली ,122 दक्षिण दिल्ली 70, उत्तरी दिल्ली 60 शाहदरा 48 ,दक्षिण पश्चिम दिल्ली 42 ,पूर्वी दिल्ली 38 ,नई दिल्ली 37 ,उत्तर पश्चिम दिल्ली ,32 उत्तर पूर्वी दिल्ली 25 मरीज़ मिले हैं।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updatesपाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi  और https://twitter.com/Waors2 पर पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें। 

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad