• Breaking News

    UP News:उत्तरप्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन का पर्दाफाश,शौचालय नहीं होने पर एक माह में 16 बहु ससुराल छोड़कर मायके गयी



    We News 24 Hindi » उत्तर प्रदेश /राज्य/कुशीनगर 

    दीपक कुमार गुप्ता  की रिपोर्ट

    उत्तरप्रदेश: में स्वच्छ भारत मिशन का पर्दाफाश,शौचालय नहीं होने पर एक माह में बहु ससुराल छोड़कर मायके गयी |स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव हर गाँव और  शहर- में उत्तर प्रदेश सरकार ने शौचालय बनवाने का दावा किया है। लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है । ताजा मामला कुशीनगर जिले का है। यहां पडरौना ब्लॉक के जगदीपुर गांव के भरपटिया टोला की 16 बहुएं एक माह के अंदर शौचालय न होने से नाराज होकर  चली गईं। उनका कहना है कि जब तक शौचालय नहीं बन जाएगा, वे ससुराल में कदम नहीं रखेंगी।

    ये भी  पढ़े-Bihar Newsकमीशन खोरी का शिकार 264 करोड़ रुपये की लागत से बना गोपालगंज जिले का पुल,उद्घाटन के 30 दिन बाद पानी में बह गया,देखे वीडियो

    इन बहुओं को बारिश के मौसम में भी शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। ऐसे में परेशानी हुई तो पहले ससुरालवालों को बताया। बात नहीं बनी तो मायके चली गईं। मामले की जानकारी पाकर पंचायत राज अधिकारी ने गांव का दौरा किया और शौचालय अब तक क्यों नहीं बना? इसकी जांच शुरू कर दी।  

    ये भी पढ़े-Political News:राजस्थान में देखे कौन जीतता है वर्चस्व या स्वाभिमान ,सचिन पायलट खेमा ने खोला अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा


    विवाह से पहले रखी थी शर्त, लेकिन नहीं हुई पूरी
    महिलाओं के फैसले पर न सिर्फ परिवारवाले, बल्कि गांववाले भी हैरान हैं। परिवारवालों के समझाने के बाद भी महिलाओं ने फैसला नहीं बदला और ससुराल छोड़ दिया। गांव की बहुओं ने अपनी शादी से पहले ही यह शर्त रखी थी कि ससुराल में शौचालय बनने के बाद ही वहां जाएंगी। ससुराल के लोगों ने वादा भी किया था कि शादी के तुरंत बाद शौचालय बनवा लेंगे। लेकिन कई माह बीतने के बाद भी शौचालय नहीं बनने से उन्हें इस बरसात के मौसम में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था। इन्‍हीं दिक्कतों के कारण महिलाओं ने अपना ससुराल छोड़ने का फैसला कर लिया और अपने मायके चली गईं। इन सभी की दो साल के भीतर शादी हुई है। 

    ये भी पढ़े-Big Breaking :सबसे सुरक्षित जेल 5 कैदी फरार,जेल महकमे में मचा हडकंप



    ग्राम प्रधान ने क्या  कहा-
    ग्राम प्रधान राम नरेश यादव ने कहा कि सूची में नाम न होने के कारण कुछ परिवारों का शौचालय नहीं बना है। कुछ महिलाएं अपने मायके गई हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके द्विवेदी ने गांव पहुंचकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और गांव में समुदायिक शौचालय का निर्माण करने का आश्वासन दिया। कहा कि शौचालय न होने की वजह से बहुओं का ससुराल छोड़कर मायके जाना ठीक नहीं है। जिनका नाम सूची में नहीं है, उनके लिए गांव में सामुदायिक शौचालय बनेगा।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad