• Breaking News

    इस समय की बड़ी खबर ,अब होगी सुशांत मामले की CBI जांच,CM नीतीश कुमार ने की CBI जांच की सिफारिश



    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/पटना

    अमिताभ मिश्रा की रिपोर्ट


    पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई से जांच कराने की बढ़ती मांग के दबाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की सिफारिश की है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि 'चूंकि परिवार के लोगों और उनके पिताजी ने अपनी सहमति दी है कि सीबीआई जांच कराई जाए तो हम लोग, आज जो एफ़आईआर यहां दर्ज हुआ हैं उसकी जांच CBI से कराने की अनुशंसा भेज रहे हैं.' बता दें कि इसके पहले मंगलवार को ही सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से बात कर मामले सीबीआई जांच के लिए आदेश देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा बयान आया है.


    ये भी पढ़े Sushant Singh Case: DGP ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की सिफारिश करेंगे

     बिहार के सीएम पर इस मामले को लेकर पिछले कुछ वक्त से विपक्ष के साथ-साथ पूरे देश में उठ रही सीबीआई जांच की मांग के चलते दबाव बन रहा था, जिसके बाद उनकी ओर से सक्रियता दिखाई गई है. इसके पहले नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि अगर परिवार के लोग बिहार सरकार को इस मामले की जांच की अनुशंसा CBI को देते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं. वो परिवार वालों के इस मामले पर स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं.



    बता दें कि बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की शव 14 जून को उनके अपार्टमेंट में मिला था. मुंबई पुलिस ने कहा था कि उनकी मौत आत्महत्या करने से हुई है. मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. लेकिन पिछले हफ्ते सुशांत के परिवार की ओर से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत से पैसा निकलवाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है, जिसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है.

    ये भी पढ़े-देश के तीन बड़े शहरों में कोरोना का कहर थमने की राह पर है,दिल्ली में 90%मरीज हुए ठीक


     

    जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच थोड़ी खींचातानी के आरोप लग रहे हैं. अभी शुक्रवार को ही बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि 'मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं दे रही है, ऐसे में मामले की जांच सीबीआई करे तो बेहतर होगा.'


    वहीं सोमवार को मुंबई पुलिस की ओर से बिहार पुलिस के पास दर्ज मामले पर सवाल उठाया गया था. पुलिस चीफ परमबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हमने 16 जून को एक्टर के परिवार वालों के बयान दर्ज किए थे, तब उनकी ओर से कोई आशंका नहीं जाहिर की गई थी.' हालांकि, सुशांत के पिता की ओर से सोमवार को एक वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें वो अहम बयान देते हुए नज़र आ रहे हैं. 

    ये भी पढ़े-मुंबई का बारिश से हाल बेहाल, जगह-जगह जलभराव से यातायात बाधित

    इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि  '25 फरवरी, मैंने बांद्रा पुलिस को सूचना दी थी कि वह खतरे में है. उसका निधन 14 जून को हुआ और मैंने उनसे कहा कि 25 फरवरी की शिकायत में जिन लोगों के नाम थे उनके खिलाफ कार्यवाही करें. उसकी मौत के 40 दिन बाद तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. तो मैंने पटना में FIR फाइल कराई.'


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad