• Breaking News

    JDU प्रदेश अध्यक्ष ने चिराग पासवान को जमूरा कहा ,मदारी कौन है, यह बताने की जरूरत नहीं

     

    We News 24 Hindi »पटना/बिहार 

    राजकुमार  की रिपोर्ट 


    पटना :लोजपा प्रमुख चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पैसे बटोरने के लगाए गए आरोप पर जदयू ने पलटवार किया है। चिराग को जवाब देने के लिए जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और मंत्री संजय झा सामने आए। संजय ने चिराग पासवान को जमूरा बताया और कहा कि उनका अपना कुछ नहीं है। वह किसी और की धुन पर नाच रहे हैं।


    ये भी पढ़े-सुरसंड विधानसभा से कौन बनेगा विधायक ,देखे LJP के उम्मीदवार अमीत चौधरी उर्फ़ माधव चौधरी से खास बात चित



    मदारी कौन है, यह बताने की जरूरत नहीं है। संजय ने कहा कि जिस तरह उनकी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी, उसी तरह राजनीति भी फ्लॉप हो जाएगी। संजय झा ने कहा कि इतना घटिया और स्तरहीन बयान दिया जा रहा है। कौन दे रहा है। नीतीश कुमार का बिहार में 15 साल का काम दिख रहा है। वह जेपी आंदोलन से राजनीति में हैं। पटना में दो धुर जमीन भी नहीं है।


    ये भी पढ़े-अचानक मंच से क्यों कूद कर भागे RJD नेता तेजस्वी यादव ,पढ़े पूरा मामला



    नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया है। जब इतिहास लिखा जाएगा तो उनका उल्लेख होगा। संजय ने कहा कि चिराग ने कंगना के साथ अभिनय किया। अब देखें कि कंगना कहां पहुंच गईं और चिराग कहां ठहर गए। इसी तरह सुशांत सिंह राजपूत ने बिना किसी पृष्ठभूमि के उसी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। संजय ने कहा कि चिराग ने जिस फिल्म में काम किया था, उसमें किस बिजनेसमैन का पैसा लगा था। जब जांच होगी तो पता चल जाएगा।


    ये भी पढ़े-राजधानी दिल्ली में वायु गुणवता बेहद खराब ,एक्यूआई 405 तक पहुंच गया


    जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग बिहार में 100 घंटे भी रहे नहीं हैं, वह भी नीतीश कुमार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। अशोक ने कहा कि चिराग को राजनीति और सामाजिक सद्भाव की जानकारी नहीं है। बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार ने क्या किया, यह सभी जानते हैं। नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं, जिसमें शराबबंदी के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई।




     


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad